कम चांदी-ज्यादा मोती में बनवा लें ये ब्लैक बीड्स पायल, बिटिया रानी के पैरों की शोभा बढ़ाएं

Published : Sep 03, 2025, 12:17 PM IST
Black beads silver Payal designs 1

सार

Black Beads Payal Designs: अगर आप भी अपनी बिटिया रानी के लिए कम चांदी में अच्छी और हैवी पायल बनवाना चाहते हैं, तो ये पांच डिजाइन आप आज ही सुनार से बनवा सकते हैं।

Latest Payal Designs 2025: पैरों में पायल पहनने का ट्रेंड एक बार फिर बढ़ गया है, ना सिर्फ शादीशुदा महिलाएं बल्कि यंग गर्ल्स को भी पैरों में एंकलेट स्टाइल की पायल पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप अपनी बेटी के लिए कम चांदी में पायल बनवाना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लैक बीड्स पायल आप चुन सकती हैं। 5 लेटेस्ट डिजाइन हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप सुनार से हूबहू इसी तरह की डिजाइन 1500 से 2000 के तक बनवा सकते हैं।

ब्लैक बीड्स सिल्वर पायल

चांदी की पतली सी चेन में आप चांदी और काले मोती के बीड्स पिरोकर इस तरह की एडजेस्टेबल पायल अपनी बिटिया के लिए ले सकती हैं। आप चाहे तो दो पायल बनवाए या फिर एंकलेट की तरह एक पायल भी बनवा सकते हैं।

और पढ़ें- Ball Payal Designs: घुंघरू डिजाइन छोड़ें, अब बॉल सिल्वर पायल बनीं बेस्ट ऑप्शन

इविल आई पायल डिजाइन

अगर आप कम चांदी में हैवी लुक पायल चाहती हैं, तो इस तरह से अल्टरनेटिव ब्लैक मोती और सिल्वर रिंग अटैच करवा कर एक पायल बनवाएं। बीच में इविल आई भी डलवाए, पीछे से एडजेस्टेबल पैटर्न दें।

घुंघरू वाली पायल करें ट्राई

लड़कियों के पैर में छन-छन करती हुई घुंघरू वाली पायल बहुत ही खूबसूरत लगेगी। आप चांदी के मोती और काले मोती को पिरोकर इस तरह की पतली सी पायल बनवा सकती हैं, जिसमें बीच-बीच में घुंघरू डाले हुए हैं।

एंकलेट स्टाइल पायल

आप अपनी बेटी के लिए हजार रुपए में इस तरह की चांदी की एंकलेट डिजाइन की पायल भी ले सकते हैं, जिसमें बीच में इविल आई लॉकेट दिया हुआ है और आजू-बाजू काले और सिल्वर मोती पायल में पिरोये हुए है।

ये भी पढे़ं- नई बहू पहनें 7 हैवी घुंघरू पायल डिजाइंस, छनकार से गूंज उठेगा ससुराल

चेन स्टाइल पायल

आप पतली सी चेन स्टाइल पायल भी अपनी बिटिया को दे सकती हैं, जिसमें बीच-बीच में दो-दो के पेयर में काले मोती डाले हुए हैं। इस तरह की पायल आसानी से 1000-1500 में बन जाएगी और पैरों को बहुत खूबसूरत और हैवी लुक भी देगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट