Karwa Chauth 2025 Anklet Designs: शादी के बाद बहू पहली करवा चौथ 2025 का व्रत रखी रही है, तो खास तोहफा देना बनता है। यहां देखें लेटेस्ट फैंसी पायल डिजाइन, जिसे देख बहुरानी फूली नहीं समाएगी।
Karwa Chauth 2025 Payal Design: पति की लंबी उम्र और चद्र देव की पूजा का व्रत करवा चौथ 10 अक्तूबर को है। इस दिन महिलाएं बिना पानी पिए उपवास करती है। आखिर में महिलाएं तैयार होकर व्रत खोलती हैं। इस दौरान सुहागिन बिल्कुल ऐसे तैयार होती हैं, जैसे वो शादी के बाद दिन तैयार हुई थीं। नई साड़ी, चूड़ी कंगन से लेकर बिछिया तक सब कुछ नया होता है। आपके घर में पहली बार बेटे के लिए बहू उपवास रखने जा रही हैं, सास तोहफे में पायल गिफ्ट करें। हम आपके लिए पायल डिजाइन (Payal Design) लाए हैं, जो करवाचौथ लुक की रौनक बढ़ा देंगी।
25
हैवी चांदी की पायल डिजाइन
नई-नवेली सुहागिन फर्स्ट करवा चौथ पर ऐसी घुंघरू और मल्टीकलर नग वाली चांदी की पायल पहनें। ये हर साल काम आ जाएंगी। चाहें तो इसे सिंगल बिछिया के साथ अचैट करें। ज्यादातर महिलाओं को ये खूब पसंद आती है। सुनार की दुकान पर हैवी चांदी पायल की ढेरों वैरायटी 4-10 हजार रुपए के बीच मिल जाएंगी।
चांदी और पायल का कॉम्बिनेशन रॉयल और क्लासी लगता है। बहू के लिए फर्स्ट करवा चौथ स्पेशल बनाते हुए ऐसी पायल तोहफे में दें। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसे सिल्वर के अलावा, गोल्ड पर भी चुन सकती हैं।
45
मॉडर्न सिल्वर पायल
करवा चौथ के लिए पैर की मेहंदी लगा रही हैं, तो हैवी या भारीकम पायल न कैरी करते हुए आउटफिट और ज्वेलरी बैलेंस करने की कोशिश करें। ऑफिस जाती हैं तो ट्रेडिशनल पायल वॉर्डरोब में रखी रहेगी। इसकी बजाय आप सिल्वर-स्टोन पर ऐसी प्लेन प्याल खरीदें। ये जड़ाऊ काम पर आती हैं, जो सालों साल तक मजबूती देती है।
बहू को स्टाइल और फैशन सिखाते हुए सास जोधपुरी पैटर्न पर आने वाली सिल्वर पायल तोहफे में दे सकती है। यहां पायल को सोबर रखते हुए बीच में मयूर या गोल डिजाइन दी जाती है। इसे करवा चौथ के अलावा हर पार्टी-फंक्शन और फेस्टिवल में पहना जा सकता है। जोहरी के अलावा ऑनलाइन स्टोर्स भी हैं जो ऐसे पैटर्न वाली पायल ऑफर करते हैं।
55
ऑक्सीडाइज्ड पायल
चांदी से हटकर छोटे-छोटे मिरर पर बनी ये ऑक्सीडाइज्ड पायल करवा चौथ के पर खूबसूरत लुक दे सकती है। आप इसे आलता लगे पैरों के साथ पहनेंगी तो ये और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगी। ये फेस्टिवल के हिसाब से हैवी और डिफरेंट पैटर्न पर भी है। चांदी खरीदने का बजट नहीं है तो इसे भी गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है।