मंगलसूत्र हर हिंदु सुहागन की पहचान है। शादी के वक्त हर पति अपनी पत्नी को मंगलसूत्र पहनाते हैं। ऐसे में महिलाएं बहुत शौक और शान से मगंलसूत्र को पहनती हैं। हर समय मंगलसूत्र के डिजाइन और पैटर्न में एक नया ट्रेंड आता है, ऐसे में आजकल मंगलसूत्र में चेन मंगलसूत्र का ट्रेंड बहुत है। हर वर्किंग और हाउस वाइफ वुमन के गले में आपको ये चेन मंगलसूत्र मिल जाएगा। चेन मंगलसूत्र के कुछ डिजाइन हम आपके लिए लेकर आए हैं, तो चलिए एक नजर डालें।