आज यानी 14 जून को श्रीलीला का बर्थडे है, बता दें कि श्रीलीला साउथ की जानी मानी और मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो अब तक कई हिट फिल्म पर काम कर चूकी हैं। श्रीलीला पुष्पा-2 में Kissik गाने से बॉलीवुड और उत्तर भारत में छा गई, श्रीलीला के सुंदरता ही नहीं लोग उनके स्टाइल और फैशन के भी दीवाने हैं। ऐसे में आज हम आपको श्रीलीला के जूलरी स्टाइल के बारे में कुछ बताएंगे, अगर आपको भी श्रीलीला की तरह सुंदरता चाहिए तो आप उनके इन जूलरी लुक को कॉपी कर सकती हैं।