सना मकबूल जैसा लुक अब 300 रुपए में, खरीदें सस्ते और स्टाइलिश नेकेलस सेट

Published : Jun 12, 2025, 02:55 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 02:59 PM IST

Necklace Design For Women: सना मकबूल जैसे स्टाइलिश और किफायती नेकलेस सेट्स खरीदें। पर्ल,सिल्वर और स्टोन चोकर के खूबसूरत डिजाइन सिर्फ 200-500 रुपए में पाएं और ट्रेडिशनल लुक को दें नया ट्विस्ट।

PREV
15
स्टाइल करें सना मकबूल जैसे नेकलेस सेट

सना मकबूल टीवी का बड़ा नाम है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी सीजन जीतकर इतिहास रचा था। एक्ट्रेस फैशन और ट्रेडिशन को अच्छे से कैरी करना जानती है। आप ज्यादा महंगी ज्वेलरी पहनना नहीं पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस का नेकलेस कलेक्शन देखें। जिन्हें मात्र 300 रुपए तक खरीदा जा सकता है। 

इस फोटो में सना मकबूल ने प्लेन नीली साड़ी को हैवी वर्क ब्लाउज संग पहना है। साथ में राउंड चोकर नेकलेस और भी सुंदर लग रहा है। आप Meesho से ऐसा सिंपल हार 200 रु तक बाय करें। 

25
पर्ल नेकलेस सेट

पर्ल नेकलेस तो हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। ये जॉर्जट से लेकर बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ कैरी किया जाता है। सना ने मेटल कॉम्बिनेशन पर इसे कैरी किया है। आप चाहे तो पूरे मोती काम पर या कुंदन पर खरीदें। साथ में इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। 

35
डबल लेयर ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। ये साड़ी-लहंगा के अलावा इंडो वेस्टर्न और जीन्स के साथ भी कैरी किये जा सकते हैं। आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे नेकलेस 200-300 रुपए की रेंज आराम से मिल जाएंगे। साथ में हैंड एक्सेसरीज खरीदना ना भूलें। 

45
सिल्वर नेकलेस सेट विद इयररिंग्स

भारीभरकम सेट खरीदने की बजाय मिनिमल और मॉर्डन दिखने वाली सिल्वर नेकलेस खरीदें। सना ने छोटी-छोटी झालर से बनकर तैयार हुआ हार पहना है। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और भी प्यारा लग रहा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें। बाजार में ऐसे नेकेलस 300-500 रुपए के बीच मिल जाएंगे।

55
स्टोन चोकर नेकलेस सेट

चोकर नेकलेस हर आउटफिट के साथ जंचता है। पॉलिश जाने का डर हमेशा रहता है तो डार्क स्टोन पर इसे खरीदें। ऐसी डिजाइन बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। आप भी इसे स्टाइल कर खूबसूरत हसीना दिख सकती हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories