बड़े नथ से ज्यादा आजकल सेलिब्रिटी और फेमस पर्सनालटी छोटे नथ पहनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। छोटे नथ चेहरे पर खूब जचता है और काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लगता है। पहले के टाइम पे लोग इस तरह के छोटे नथ जिसे नथुली कहा जाता है, उसे लोग रोजाना पहनते हैं। ऐसे में अब जब ये छोटी नथ फिर से ट्रेंड में आ गई है, तो चलिए देखते हैं स्माल नथ की कुछ शानदार ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन।