पैरों की झंकार से झूम उठेगा घर, पहनें कड़ा पायल की ये शानदार डिजाइन
सिंपल से लेकर राजस्थानी तक, कड़ा पायल के नए डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे। घुंघरूओं वाली पायल से लेकर पतले और स्टाइलिश डिज़ाइन तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।

हिंदू धर्म में महिला और पुरुष दोनों के पांव में सजते हैं। आजकल पुरुष पांव में कड़ा पायल नहीं पहनते लेकिन आज भी विद्वान और ज्ञानी पुरुष आज भी पाव में कड़ा पायल पहनते हैं, जिसके मनुष्य को आध्यात्मिक और वैज्ञानिक लाभ मिलते हैं। लेकिन बात करें मॉर्डन टाइम की तो यहां महिलाएं, लड़कियां और बच्चियां कड़ा पायल पहनती हैं। आजकल कड़ा पायल बहुत ट्रेंड में है, ऐसे में हम आपको कड़ा पायल के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो आपके पांव की सुंदरता और रौनक को बढ़ाती है।
पतला कड़ा पायल
पतला कड़ा पायल का ये डिजाइन बहुत ही सिंपल और सुंदर है, ये आपके डेली वियर के लिए बहुत बढ़िया पायल है। इसके जोड़ में लगे दो-चार घूंघरू आपके पांव की रौनक को बढ़ाएगी। पतला होने के साथ-साथ ये पहनने में बहुत कंफर्टेबल और स्टाइलिश है।
प्लेन कड़ा पायल
डेली यूज के लिए अगर आपको एवरग्रीन डिजाइ चाहिए, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इस कड़ा पायल डिजाइन को राजस्थानी पायल भी कहते हैं, साथ ही आपको बता दें कि इस तरह के पायल को ग्रामीण भारत में महिलाएं और पुरुष दोनों पहनना पसंद करते हैं।
लच्छा पायल डिजाइन
पायल की ये डिजाइन बहुत सुंदर और सिंपल है। ये पायल ऐंठा हुआ डिजाइन है, जो डेलीवियर में पहनने के लिए परफेक्ट है। कड़ा पायल का ये डिजाइन पतला है जिसे आप कंफर्टेबल होकर रोज पहन सकते हैं।
घूंघरू कड़ा पायल
घूंघरू कड़ा पायल की ये डिजाइन देख आप जरूर लेना पसंद करेंगी। दिनभर पैरों से छमछम की आवाज इस कड़ा पायल से आने वाली है और खास बात यह है कि ये पायल पहनने में काफी लाइटवेट और स्टाइलिश है।
राजस्थानी कड़ा पायल
ट्रेडिश्नल कड़ा पायल की ये डिजाइन आपको राजस्थान में अधिकतर महिला और पुरुषों के पांव में देखने को मिल जाएगा। कड़ा पायल में बहुत खूबसूरती से नक्कासी हुई है, जो पांव और कड़ा पायल दोनों की सुंदरता को बढ़ाती है।