चांदबाली से चोकर तक, हर गहने में झलकेगी रईसी, पहनें दिशा पाटनी सी जूलरी

Published : Jun 13, 2025, 04:33 PM IST

दिशा पाटनी सिर्फ फिगर के लिए ही नहीं, जूलरी के लिए भी फेमस हैं! उनके बर्थडे पर जानें उनके खूबसूरत जूलरी कलेक्शन के बारे में जो आपके लुक को भी बना देगा खास। चाहे एथनिक हो या वेस्टर्न, दिशा के स्टाइल से लें इंस्पिरेशन।

PREV
15

दिशा पाटनी अपनी पतली फिगर के लिए ही फेमस नहीं हैं, बल्कि वो अपनी ब्यूटी, स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के लिए फेमस हैं। दिशा पाटनी के फिगर के साथ साथ उनके स्टाइल के लाखों दीवाने आपको मिल जाएंगे। 13 जून को दिशा पाटनी का जन्मदिन मनाया जाता है, ऐसे में आज उनके बर्थडे स्पेशल पर हम आपको उनके आउटफिट नहीं बल्कि उनके लुक को चार चांद लगाने वाले खूबसूरत जूलरी के कुछ डिजाइ लाए हैं, जो आपके एथनिक और वेस्टर्न हर तरह के लुक की खूबसूरती को बढ़ाएगी।

25

पासा 

पासा पहनने का चलन अब काफी कम हो गया है लेकिन बॉलीवुड के सेलेब्स आज भी अपने आउटफिट के साथ पाशा पहनते हैं, ऐसे में अगर आप भी पासा पहनने का शौक रखती हैं, तो दिशा पाटनी के इस लुक को कॉपी करें और शरारा के साथ पासा पहन पाएं स्टार लुक।

35

क्रिस्टल नेकलेस

क्रिस्टल नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के खूबसूरत जूलरी पीस इतने अट्रेक्टीव और एलिगेंट होते हैं कि इन्हें पहनने पर चेहरा ऐसे चमकता हो मानें चेहरे पर हीरे जवाहरात लगे हो। सोने चांदी के गहनों से इन क्रिस्टल नेकलेस को कभी-कभी रिप्लेस किया जा सकता है।

45

डायमंड नेकलेस

डायमंड की खूबसूरती तो हीरे पहनने और परखने वालों से पूछो, वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट के साथ आप इस तरह के स्टाइलिश डायमंड नेकलेस पहन सकती हैं, ये नेकलेस आपकी सुंदरता और आउटफिट को अलग और ब्यूटीफुल लुक देगा।

55

चांदबाली 

चांदबाली का ये डिजाइन आजकल बॉलीवुड ही नहीं हर जगह छाया हुआ है। चांद बाली आजकल लड़कियों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और ये काफी ब्यूटीफुल जूलरी है, जो कानों की ही नहीं पूरे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाती है। चांदबाली बस अगर आप पहनती हैं, तो ये आपके पूरे लुक को कंप्लीट करती है, आपको इसके साथ कोई नेकलेस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories