दिशा पाटनी अपनी पतली फिगर के लिए ही फेमस नहीं हैं, बल्कि वो अपनी ब्यूटी, स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट के लिए फेमस हैं। दिशा पाटनी के फिगर के साथ साथ उनके स्टाइल के लाखों दीवाने आपको मिल जाएंगे। 13 जून को दिशा पाटनी का जन्मदिन मनाया जाता है, ऐसे में आज उनके बर्थडे स्पेशल पर हम आपको उनके आउटफिट नहीं बल्कि उनके लुक को चार चांद लगाने वाले खूबसूरत जूलरी के कुछ डिजाइ लाए हैं, जो आपके एथनिक और वेस्टर्न हर तरह के लुक की खूबसूरती को बढ़ाएगी।