
करवा चौथ पर महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। साड़ी से लेकर ज्वेलरी तक सकबुछ नया होता है। बिहार-यूपी में चूड़ी,कंगन, पायल, मंगलसूत्र के अलावा कमरबंद पहनने का रिवाज है। आजकल साड़ी-लहंगा के साथ कमरपेटी वियर करने का ट्रेंड सा चल गया है। ये वेस्ट फ्लॉन्ट करने के साथ ही बहुत सेसी लुक देता है। गोल्ड-सिल्वर तो महंगा पड़ेगा लेकिन आप कमरबंद चुन सकती हैं, जो ऑफलाइन-ऑफलाइन 300-500 रुपए तक मिल जाएंगे।
साड़ी भारी है तो हैवी कमरबंद पहनने का कोई फायदा नहीं है। ये आउटफिट को ओवर लुक कर देगा। इसकी बजाय आप सिंपल सा ऑक्सीडाइज्ड वेस्ट गुच्छा चुन सकती हैं। ये सिंगल पीस पर आता है, जो खूबसूरत दिखने के साथ बहुत एस्थेटिक लगेगा। आपको बाजार में फ्लावर, मोरनी या फिर अन्य वैरायटी में इस तरह की सुंदर डिजाइन मिल जाएंगी।
साड़ी सिंपल है तो ज्यादा सोच-विचार करने की बजाय मल्टी कलर और सिल्वर स्टोन कॉम्बिनेशन पर इस तरह का कमरबंद कैरी करें। ये लाल-पीली जैसी गहरे रंग की साड़ी के साथ कमाल लुक देता है। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी आउटफिट से ज्यादा वेस्ट फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- माथे में सज जाएंगे कई रंग, करवा चौथ के लिए खरीदें 3 कलरफुल मांगटीका डिजाइन
रॉयल लुक पसंद करती हैं तो इस करवा चौथ पर मल्टीलेयर चेन वाला कमरबंद ट्राई करें। ये बहुत खूबसूरत दिखने के साथ हैवी लुक देता है। यहां ब्रास, स्टोन और मोतियों का काम किया गया है। आप इसे साड़ी के अलावा लहंगा संग भी ट्राई करें। जब भी इसे कैरी करें, मेकअप, ज्वेलरी और आउटफिट मिनिमल और सोबर रखें।
ये भी पढ़ें- स्कर्ट के साथ हैवी पायल हो या मैटल एलिफेंट हैंडबैग, ट्राय करें सोनम कपूर की 3 बिंदास ज्वेलरी लुक
जीरो फिगर वाली महिलाएं इस तरह की स्टाइलिश कमर बंध चुन सकती हैं। यहां पर लेयर्ड के साथ सोबर लटकन वाली डिजाइन दी गई है। ये कॉटन, सिल्क या फिर नेट साड़ी के साथ खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए चुन सकती है। बाजार में 300-500 रुपए में कमरबंद की लेटेस्ट डिजाइन देखी जा सकती हैं।