Colorful maangtika design: कलरफुल मांगटीका डिजाइन खास मौके पर ट्राय करें। करवा चौथ पर पारंपरिक गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी के बजाय कलरफुल मांगटीका डिजाइन ट्राय करें। जेमस्टोन, जड़ाऊ कुंदन और मीनाकारी मांगटीका आपके माथे की खूबसूरती को और निखार देंगे।

Colorful Maangtika Design: करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं एक नहीं बल्कि कई ज्वेलरी पहनकर अपने श्रृंगार को पूरा करती हैं। नाक में नथनी, हाथ में कंगन, गले में हार और कानों में इयररिंग्स के साथ ही माथे पर मांगटीका खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। आप भी करवा चौथ के दिन फैंसी डिजाइन के मिलने वाले मांगटीका खरीद सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड या चांदी के मांग टीका के बजाय इस बार विभिन्न रंगों के से सजे मांगटीका खरीदें और अपने माथे की खूबसूरती को बढ़ा दें। आइए जानते हैं ऐसे ही कलरफुल मांग टीका डिजाइन के बारे में।

जेमस्टोन कलरफुल मांगटीका डिजाइन

View post on Instagram

आप करवा चौथ के दिन कलरफुल मांगटीका डिजाइन आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं। आपको कुंदन से लगाकर डिफरेंट कलर के जेमस्टोन वाले मांग टीका मिल जाएंगे। कलरफुल मांगटीका की खासियत यह होती है कि आप किसी भी ड्रेस के साथ इसे आसानी से मैच करा सकते हैं। इसमें अपनी पसंद के स्टोन चुनें और करवा चौथ में खूबसूरती से सज जाएं। 

जड़ाऊ कुंदन मांगटीका डिजाइन 

View post on Instagram

जड़ाऊ कुंदन मांग टिका डिजाइन में गुलाबी, हरे और सफेद रंग के मांग टीका खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। ऐसे मांग टीका में सफेद मोतियों का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। आप आसानी से हजार रुपए के अंदर ऐसे मांग टीका खरीद सकती हैं।

और पढ़ें: Shakha Pola Bangles: सिंदूर खेला पर निखरेगा सुहागिनों का नूर, पहनें पारंपरिक शाखा पोला कड़ा

मीनाकारी गोल्ड प्लेटेड मांगटीका डिजाइन

View post on Instagram

आजकल मीनाकारी हार से लेकर मांगटीका महिलाओं के बीच खूब पॉपुलर बने हुए हैं। अगर अब तक आपने ऐसे मांगटीका इस्तेमाल नहीं किए हैं तो कुछ नया ट्राय कर सकती हैं। 

और पढ़ें: दूर से दिखेगी कान की चमक, क्रिस्टल इयररिंग्स पहन दिखाएं असली ठाठ