चमकीले नहीं, सावन की हरी चूड़ियों को सेट करें कुंदन बैंगल से देवरानी-जेठानी करेगी कॉपी

Published : Jul 08, 2025, 02:50 PM IST
Kundan green bangle set for Sawan special look

सार

सावन में हरी चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन का कॉम्बिनेशन ट्रेंड में है। गोल्डन, हैवी चूड़ा सेट, डार्क और लाइट ग्रीन कुंदन सेट जैसे कई डिज़ाइन देखें।

सावन का महीना बहुत ही खूबसूरत होता है और महिलाओं की खूबसूरती को भी ये बहुत बढ़ा देता है। सावन में महिलाएं खूब साज श्रृंगार करती हैं, साथ ही महिलाएं पूरे महीने भर हाथों में हरे रंग की चूड़ी कंगन भी पहनती हैं। सावन आने वाला है और इस महीने में आपके भी चूड़ियां खरीदा गई है, तो इसके लिए कंगन का गजब का सेट हम लेकर आए हैं। कंगनों के इन डिजाइन में है इस बार बहुत खास कंगनों के खूबसूरती की बात करें तो ये कुंदन स्टोन से तैयार की गई है, जिसे आप सावन की हरी चूड़ियों के साथ सेट कर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। सावन में इस कुंदन कंगन के डिजाइन को देखें और हर हफ्ते और ओकेजन के लिए सेट कर शानदार ग्रीन कुंदन कंगन और चूड़ी। कुंदन के कंगनों की डिजाइन यहां देखें और सेट करें अपने लिए बेस्ट कलैक्शन।

कुंदन कंगन के लेटेस्ट डिजाइन, देखते ही करेगी बीवी पसंद (Kundan Kangan Design For Green Glass Bangle)

गोल्डन कुंदन कंगन के साथ हरी चूड़ियां

गोल्डन धागों की खूबसूरती में लिपटी कुंदन कंगन के ये डिजाइन इतने शानदार है कि क्या ही कहें। इस तरह के कुंदन के कंगनों के साथ ग्रीन कलर की चूड़ियों को सेट कर परफेक्ट और क्लासी कॉन्ट्रास्ट पीस तैयार करें।

कुंदन कड़ा सेट फॉर ब्राइड

कुंदन कड़ा का ये खूबसूरत सेट सिर्फ और सिर्फ इस साल की न्यू ब्राइड के लिए है। इस साल जिस लड़की की शादी हुई है, वो सावन में अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह के शानदार हैवी चूड़ा से ले सकती हैं, इसमें नग, मोती और कुंदन का काम शानदार लगेगा।

डार्क एंड लाइट ग्रीन कुंदन बैंगल सेट

डार्क और लाइट कलर में ये कुंदन की चूड़ी और कंगन का सेट इतनी सुंदर है कि इसे पहनने के बाद उतारने का मन नहीं करेगा। आप इस तरह के चूड़ी और कंगन का सेट ले सकते हैं, साड़ी को परफेक्ट मैच भी देगा।

कांच की चूड़ियों के साथ कुंदन कंगन

कांच की चूड़ियों की ये खूबसूरत डिजाइन तो सभी के पास होगा, लेकिन क्या आपके पास ऐसे कुंदन के काम वाला कंगन है। अगर नहीं तो झटपट इस सेट को लें और बढ़ाएं हाथों की सुंदरता।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

स्टड से लेकर चेन तक, यंग गर्ल्स पर 2025 में Silver ज्लेवरी का रहा खुमार
Platinum Bangle: शाइन होगी 100% ज्यादा, पहनें 7 प्लेटिनम कड़ा