
Lab Grown Diamonds: डायमंड पहनने की शौकीन हैं लेकिन बजट अलाउ नहीं कर रहा, तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन मौजूद है। लैब ग्रोन डायमंड यानी की प्रयोगशाला में तैयार की गई डायमंड ज्वेलरी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। असली हीरे जैसा दिखने वाले लैब डायमंड को तैयार होने में 1 से 4 हफ्ते का समय लगता है। लैब डायमंड को तैयार करने के लिए कार्बन धातु की जरूरत पड़ती है। इसे तेज तापमान में गर्म करके बनाया जाता है। जहां एक कैरट नेचुरल हीरे की कीमत 4 लाख तक होती है, वहीं लैब में तैयार होने वाला हीरा एक से डेढ़ लाख रुपए मिल जाता है। लैब डायमंड की कीमत रियल डायमंड से काफी सस्ती है, तो इसमें आप आसानी से खूबसूरत नेकलेस डिजाइन खरीद सकती हैं। आप चाहे तो लैब डायमंड नेकलेस को कस्टमाइज भी करा सकती हैं। जानिए ऐसे ही कुछ फैंसी डिजाइंस के बारे में।
अगर आप फैशनेबल हार पहनना चाहती हैं, तो ड्रॉप स्टेटमेंट लैब डायमंड नेकलेस खरीद सकती हैं। इसका डिजाइन ही इसे खूबसूरत बनाता है। वन पीस ड्रेस हो या फिर एथनिक वियर, सभी तरह के लुक में इस तरह के नेकलेस खूब अच्छे लगते हैं। आप ऐसे नेकलेस 50 हजार या उससे अधिक की कीमत में खरीद सकती हैं।
रेडियंटट ग्लो के लिए आप लैब डायमंड और एमराल्ड से बने चमकते हुए नेकलेस खरीद सकती हैं। ऐसे नेकलेस आपको 10 से 20 हजार रु के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। नेकलेस में डेलिकेट चेन गोल्ड प्लेटेड और सिल्वर से बनी भी होती है। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से खूबसूरत और शाही लुक वाले लैब डायमंड नेकलेस खरीद सकती हैं।
और पढ़ें: हरतालिका तीज पर गिफ्ट का कन्फ्यूजन दूर! आधे तोले में बीवी को दें हैवी टॉप्स
फ्लावर डिजाइन के नेकलेस दिखने में काफी फैंसी लगते हैं और गोल्ड के साथ सिल्वर टच में आसानी से मिल जाते हैं। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से लैब डायमंड नेकलेस कस्टमाइज कराएं। जब भी लैब डायमंड नेकलेस खरीदें तो दुकान से सर्टिफिकेट लेना नहीं भूलें।
और पढ़ें: 500 रुपये से कम में खरीदें सिल्वर नोज पिन, डेली वियर से देने-लेने तक हर ओकेजन के लिए बेस्ट