500 रुपये से कम में खरीदें सिल्वर नोज पिन, डेली वियर से देने-लेने तक हर ओकेजन के लिए बेस्ट

Published : Aug 17, 2025, 11:06 PM IST
Stylish silver nose pin design under 500 for daily wear

सार

Trending Silver Nose Pin Designs Below 500:  नोज पिन पहनना आजकल ट्रेंड में है, लोग नाक छिदवाए बिना भी नोज पिन पहन रहे हैं। लेकिन आज हम आपके लिए नोजपिन की कुछ फैंसी डिजाइन लाए हैं, जो आपके बजट में भी आएगी और आपको पसंद भी आएगी। 

Latest Silver Nose Pin Design Under 500 Rupees: नोज पिन पहनना हर लड़की को पसंद होता है और आजकल नोज पिन पहनने का ट्रेंड मार्केट में बहुत ज्यादा है। सिल्वर, गोल्ड, आर्टिफिशियल, ऑक्सिडाइज समेत कई तरह के डिजाइन लोग पहनना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए आर्टिफिशियल या फिर गोल्ड का नोजपिन नहीं बल्कि सिल्वर में आपके लिए कुछ बेहतरीन पीस लेकर आए हैं। सिल्वर में नोजपिन की ये डिजाइन आपको कई सारे पैटर्न में मिल जाएगी, जिसे आप ऑफिस से लेकर डेली वियर के लिए ले सकती हैं। सिल्वर नोज रिंग की इन सभी डिजाइन में खास बात ये है कि ये सारे डिजाइन आपको 500 रुपये के अंदर में मिल जाएगा।

सिल्वर नोज पिन के फैंसी डिजाइन (Fancy Silver Nosering Design)

ब्राइडल नोज रिंग के फैंसी डिजाइन

ब्राइडल नोज रिंग की ये खूबसूरत डिजाइन आपको डायमंड और प्लेटिनम में भी सेम मिलता है। आप इसे सिल्वर में कम दाम में बनवा सकते हैं। सिल्वर में ये डिजाइन आपको बहुत रिजनेबल दाम में मिल जाएगी और पहनने पर बहुत खूबसूरत लगेगी।

इसे भी पढ़ें- हरतालिका तीज पर गिफ्ट का कन्फ्यूजन दूर! आधे तोले में बीवी को दें हैवी टॉप्स

स्टार शेप सिल्वर नोज रिंग डिजाइन

स्टार शेप में सिल्वर नोज रिंग की ये फैंसी डिजाइन आपको 500 रुपये के अंदर में मिल जाएगी। स्टार शेप के इस नोज रिंग को आप अपने लिए चाहे किसी को गिफ्ट देने के लिए ले सकते हैं। सिल्वर में ये डिजाइन और ज्यादा चमकदार और क्लासी लगेगा।

फ्लावर शेप सिल्वर नोज रिंग डिजाइन

फ्लावर शेप में सिल्वर नोज रिंग आपको ऑक्सीडाइज स्टाइल में मिलेगा। आप इसे कई सारे ओकेजन या फिर ऑफिस या डेली वियर में पहनने के लिए ले सकते हैं। ये पहनने में काफी शानदार और स्टाइलिश लग रहा है। आप चाहें तो इसे अपने खास को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Traditional and Modern Bangle Set: हरतालिका तीज पर बनें सबसे स्टाइलिश, इन ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन्स से पाएं परफेक्ट मैच

हूप स्टाइल नोज रिंग डिजाइन

हूप स्टाइल में नोज रिंग की ये डिजाइन आजकल काफी चलन में है। ये थोड़ी बड़ी और एथनिक लुक के लिए परफेक्ट है। दो सिल्वर तार में लपेटकर बनाई गई ये हूप स्टाइल नोज रिंग को साड़ी या फिर सूट के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसमें नग, मोती या फिर फ्लावर डिजाइन भी ऐड करवा सकती हैं। हूप स्टाइल नोज रिंग को आप अपने पसंद के हिसाब से छोटा-बड़ा कर सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन