
Latest Trendy Bangle Set Designs for Hartalika Teej Look: 26 अगस्त को इस साल हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। उत्तर और मध्य भारत में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। महिलाएं अपने सुहाग के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। ऐसे में सुहाग के इस व्रत में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है, इसलिए आज आपके लिए चूड़ियों के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं।
साउथ इंडिया में पूजा-फंक्शन हो या फिर शादी, दुल्हन से लेकर नॉर्मल महिलाएं गोल्ड या फिर खूबसूरत धागे और मोती माला से सजे थ्रेड बैंगल पहनती हैं। साउथ इंडिया से हैं तो लोकल मार्केट से या फिर ऑनलाइन या इंस्टाग्राम से भी आप हरतालिका तीज के लिए थ्रेड बैंगल ले सकते हैं। ये बैंगल पहनने में कंफर्टेबल, दिखने में क्लासी और काफी ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।
मल्टीकलर राजस्थानी बैंगल के कई फैंसी और ट्रेंडी डिजाइन आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह के स्टाइलिश बैंगल को हल्की शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। मल्टीकलर बैंगल आपको आसानी से मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएगा। एक ही चूड़ी में आपको लाल, गुलाबी, नील, पीला और हरा समेत कई रंग होता है, जो हर रंग की साड़ी के साथ मैच हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- कांच-मेटल से थोड़ा हटके चाहिए, तो स्टाइल करें लाख बैंगल्स के फैंसी डिजाइन
मोस्ट ट्रेंडिंग बैंगल की बात करें, तो वो है आजकल की मिरर वर्क बैंगल। महिलाओं के बीच साड़ी, सूट और जूलरी से बैंगल तक आजकल हर जगह मिरर वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप इस तरह के मिरर वर्क बैंगल के साथ ग्लास या फिर लाख की चूड़ी को सेट कर सकते हैं।
फैब्रिक बैंगल अगर आप अभी हरितालिका तीज के लिए लेते हैं, तो ये आपके नवरात्रि के लिए भी काम आने वाला चीज है। फैब्रिक बैंगल की कई डिजाइन आप खुद के लिए कस्टमाइज करवा सकते हैं। आप अपने साड़ी, सूट या फिर लहंगे के मैचिंग फैब्रिक से बैंगल बनवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 20 Gram Gold Bangle Design: 4-5 में नहीं अब 2 तोले में बन जाएगा गोल्ड बैंगल, मजबूती इतनी की पोती तक पहनेगी कंगन