
अगर आप ऐसी गोल्ड ज्वेलरी लेना चाहती हैं जो सालों-साल चले, रोज पहनी जा सके और फिर भी अपनी शाइन व स्ट्रेंथ बनाए रखे, तो सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह हल्के खोखले (hollow) ब्रेसलेट्स की तरह ना तो जल्दी मुड़ते हैं और ना ही टूटने का डर रहता है। वजन में थोड़ा हेवी होने के बावजूद यह इतने एलिगेंट लगते हैं कि आप इन्हें ऑफिस, पार्टी या फेस्टिव हर मौके पर पहन सकती हैं। यहां देखें लाइटवेट और ट्रेंडिंग दोनों का बैलेंस देने वाले सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस।
यह ब्रेसलेट पूरी तरह गोल्ड के इंटरलॉक्ड लिंक से बना होता है। लिंक मोटे होते हैं और एक दूसरे को मजबूती से पकड़ते हैं, इसलिए यह टूटने की संभावना कम होती है। रोजाना पहनने के लिए सबसे टिकाऊ डिजाइन माना जाता है।
और पढ़ें- 3K में चुनें मिनी सिल्वर मुकुट, लड्डू गोपाल को चढ़ाएं
इस डिजाइन में गोल्ड स्ट्रिप्स को ट्विस्ट करके रस्सी जैसी शेप दी जाती है। यह चेन मोटी होती है और बहुत मजबूत रहती है। इसकी खास बात यह है कि टूटने के बजाय हल्की खिंचाव को आसानी से संभाल लेती है।
पतली गोल्ड बैंड के बीच में छोटा डायमंड या सॉलिटेयर लगा रहता है, और पूरी बैंड सॉलिड गोल्ड की होती है। लुक बहुत क्लासी लगता है और पहनने पर फॉर्मल भी दिखता है। रोज पहनने वालों के लिए यह बेस्ट इन्वेस्टमेंट है।
और पढ़ें- 1st सैलरी से खरीदें मिनी डायमंड रिंग, 18KT गोल्ड के अफॉर्डेबल डिजाइंस
यह डिजाइन थोड़ा मॉडर्न है, जिसमें छोटे-छोटे गोल्ड क्यूब ब्लॉक्स आपस में जुड़े होते हैं। स्ट्रक्चर सॉलिड होने के कारण यह जल्द टूटता नहीं और वजन भी अच्छे से डिस्ट्रिब्यूट रहता है।
ये चौड़ी और सपाट चेन वाली डिजाइन होती है जो पूरी तरह सॉलिड होती है। यह ना सिर्फ मजबूत होती है बल्कि हाथ में पहनने पर बहुत रॉयल लगती है। पार्टी और फेस्टिव लुक के लिए ये एक दम रिच ऑप्शन है।
ओवल शेप वाली मोटी लिंक से बने इस ब्रेसलेट की ग्रिप बहुत स्ट्रॉन्ग होती है। लॉक भी सॉलिड बटन क्लिप वाला होता है, जो आसानी से खुलता नहीं। स्लीक होने के कारण इसे डेली वियर में भी असानी से कैरी किया जा सकता है।
और पढ़ें- 1K में अटैच पायल-बिछिया, पुराने छोड़ नए डिजाइंस खरीदें
यह गोल्ड ब्रेसलेट हल्के वेव कट के साथ बनता है, जिससे इसकी बॉडी एकसार नहीं बल्कि हल्की वेव में टर्न लेती है। इस कारण इसमें रगड़न कम होता है और जल्दी घिसता नहीं। इसका फिनिश लाइट शाइन और बहुत एलिगेंट लगता है।