Solid Bracelet Designs: सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस, जो ना टूटेंगे न जल्दी घिसेंगे

Published : Aug 17, 2025, 06:14 PM IST
Gold Bracelet designs

सार

सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट सिर्फ गहना नहीं बल्कि एक लॉन्ग-लाइफ इन्वेस्टमेंट है। अगर आप पहली बार गोल्ड ब्रेसलेट ले रही हैं या हमेशा के लिए एक पीस रखना चाहती हैं, तो ये डिजाइंस आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

अगर आप ऐसी गोल्ड ज्वेलरी लेना चाहती हैं जो सालों-साल चले, रोज पहनी जा सके और फिर भी अपनी शाइन व स्ट्रेंथ बनाए रखे, तो सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह हल्के खोखले (hollow) ब्रेसलेट्स की तरह ना तो जल्दी मुड़ते हैं और ना ही टूटने का डर रहता है। वजन में थोड़ा हेवी होने के बावजूद यह इतने एलिगेंट लगते हैं कि आप इन्हें ऑफिस, पार्टी या फेस्टिव हर मौके पर पहन सकती हैं। यहां देखें लाइटवेट और ट्रेंडिंग दोनों का बैलेंस देने वाले सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस।

फुल सर्कुलर लिंक ब्रेसलेट

यह ब्रेसलेट पूरी तरह गोल्ड के इंटरलॉक्ड लिंक से बना होता है। लिंक मोटे होते हैं और एक दूसरे को मजबूती से पकड़ते हैं, इसलिए यह टूटने की संभावना कम होती है। रोजाना पहनने के लिए सबसे टिकाऊ डिजाइन माना जाता है।

और पढ़ें-  3K में चुनें मिनी सिल्वर मुकुट, लड्डू गोपाल को चढ़ाएं

टेढ़ी बेल (Twisted Rope) ब्रेसलेट डिजाइन

इस डिजाइन में गोल्ड स्ट्रिप्स को ट्विस्ट करके रस्सी जैसी शेप दी जाती है। यह चेन मोटी होती है और बहुत मजबूत रहती है। इसकी खास बात यह है कि टूटने के बजाय हल्की खिंचाव को आसानी से संभाल लेती है।

सॉलिटेयर सेट सॉलिड ब्रेसलेट

पतली गोल्ड बैंड के बीच में छोटा डायमंड या सॉलिटेयर लगा रहता है, और पूरी बैंड सॉलिड गोल्ड की होती है। लुक बहुत क्लासी लगता है और पहनने पर फॉर्मल भी दिखता है। रोज पहनने वालों के लिए यह बेस्ट इन्वेस्टमेंट है।

और पढ़ें- 1st सैलरी से खरीदें मिनी डायमंड रिंग, 18KT गोल्ड के अफॉर्डेबल डिजाइंस

क्यूब लिंक गोल्ड ब्रेसलेट

यह डिजाइन थोड़ा मॉडर्न है, जिसमें छोटे-छोटे गोल्ड क्यूब ब्लॉक्स आपस में जुड़े होते हैं। स्ट्रक्चर सॉलिड होने के कारण यह जल्द टूटता नहीं और वजन भी अच्छे से डिस्ट्रिब्यूट रहता है।

थिक रिचेन ब्रेसलेट (Flat Solid Chain)

ये चौड़ी और सपाट चेन वाली डिजाइन होती है जो पूरी तरह सॉलिड होती है। यह ना सिर्फ मजबूत होती है बल्कि हाथ में पहनने पर बहुत रॉयल लगती है। पार्टी और फेस्टिव लुक के लिए ये एक दम रिच ऑप्शन है।

ओवल लिंक गोल्ड ब्रेसलेट

ओवल शेप वाली मोटी लिंक से बने इस ब्रेसलेट की ग्रिप बहुत स्ट्रॉन्ग होती है। लॉक भी सॉलिड बटन क्लिप वाला होता है, जो आसानी से खुलता नहीं। स्लीक होने के कारण इसे डेली वियर में भी असानी से कैरी किया जा सकता है।

और पढ़ें-  1K में अटैच पायल-बिछिया, पुराने छोड़ नए डिजाइंस खरीदें

वेव कट सॉलिड ब्रेसलेट

यह गोल्ड ब्रेसलेट हल्के वेव कट के साथ बनता है, जिससे इसकी बॉडी एकसार नहीं बल्कि हल्की वेव में टर्न लेती है। इस कारण इसमें रगड़न कम होता है और जल्दी घिसता नहीं। इसका फिनिश लाइट शाइन और बहुत एलिगेंट लगता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डायमंड इयररिंग चुरा लेंगे लाइमलाइट, लेडीज चुनें ऐसे 5 डिजाइंस
भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी