Silver Mukut Designs: 3K में चुनें मिनी सिल्वर मुकुट, लड्डू गोपाल को चढ़ाएं

Published : Aug 16, 2025, 03:27 PM IST
Silver Mukut New Design for laddu gopal radha krishna Janmashtami

सार

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को मिनी सिल्वर मुकुट चढ़ाना एक सुंदर और स्थायी भेंट है जो सिर्फ पूजा का हिस्सा नहीं, बल्कि एक अनमोल याद के रूप में वर्षों तक आपके साथ रहती है। 3,000 के बजट में देखें लेटेस्ट डिजाइंस।

जन्माष्टमी पर घर–घर में लड्डू गोपाल के लिए नए वस्त्र, सजावट और जूलरी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इस शुभ अवसर पर अगर आप भगवान को कोई खास और टिकाऊ चीज़ अर्पित करना चाहते हैं, तो मिनी सिल्वर मुकुट (Silver Crown) से बेहतर कुछ नहीं। यह न सिर्फ बेहद पवित्र माना जाता है बल्कि दिखने में रॉयल और दिव्य भी प्रतीत होता है। अच्छी बात ये है कि लगभग ₹2500–₹3000 के बजट में आपको कई लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइंस मिल जाते हैं जिन्हें आगे आने वाले वर्षो तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

पतला फ्लोरल डिजाइन वाला मुकुट 

अगर आप लड्डू गोपाल के लिए एक ऐसा मुकुट ढूंढ रही हैं जो रोजाना पूजा के लिए भी बेस्ट हो और देखने में भी क्लासिक लगे, तो पतला फ्लोरल डिजाइन वाला सिल्वर मुकुट एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह मुकुट 100% शुद्ध चांदी से तैयार किया जाता है और फ्रंट पर फूलों की बारीक नक्काशी (Floral Engraving) की जाती है। 

और पढ़ें- लास्ट-मिनट में राधा लुक के लिए अपनाएं ये 6 ज्वेलरी ट्रिक्स, बिटिया लगेगी सुंदर-सलोनी

मोर पंख स्टाइल सिल्वर मुकुट डिजाइन

मोर पंख डिजाइन लड्डू गोपाल के रूप में एकदम फिट बैठती है। इसमें बीच में मोर पंख की उभरी हुई कड़ाई और चारों ओर जरी कटवर्क होता है। मार्केट में आपको एक से एक मुकुट मिल जाएंगे जो कि 3,000 के अंडर में चुन सकती हैं।

अमेरिकन डायमंड वाला सिल्वर क्राउन 

अगर आप थोड़ा फैंसी टच चाहती हैं तो 2,500–2,900 की रेंड में आप इस तरह के डिजाइन बनवा सकते हैं। इसमें छोटे AD (American Diamond) स्टोन्स जड़े होते हैं और सिल्वर क्राउन बनता है। यह झांकी या खास पर्व के लिए बेहद सुंदर लगती है।

और पढ़ें- लड्डू गोपाल दिखेंगे ठाठदार, सोने-चांदी व AD डायमंड के पहनाएं 6 जूलरी सेट

पर्ल बॉर्डर सिल्वर मुकुट डिजाइन

इस डिजाइन में मुकुट के किनारे छोटे-छोटे सफेद मोती (Pearls) जड़े जाते हैं, जिससे मुकुट क्लासिक और सॉफ्ट दिखता है। आप इस तरह के पैटर्न को लड्डू गोपाल के लिए 2,600–2,900 रुपए में बनवा सकती हैं।

राधा-कृष्ण मॉटिफ वाला सिल्वर मुकुट 

इस खास डिजाइन में फ्रंट पर राधा-कृष्ण की छोटी आकृति कारीगरी के साथ बनाई जाती है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो एक Special Look देना चाहते हैं।  

और पढ़ें- लड्डू गोपाल के लिए 7 Designer Poshak, जानें कहां से खरीदें

फूल-झुमका कट वर्क सिल्वर मुकुट डिजाइन 

इस तरह के मुकुट के फ्रंट को फूलों की नक्काशी से सजाया जाता है और किनारों पर मिनी झुमके (छोटी घंटियां) लटकती हैं। इसे झूला झांकी कहते हैं जो देखने में बेहद प्यारी लगती हैं। इसे आप 2,700–3,000 की रेंज में खरीद सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन
Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना