Radha Look Jewellery Hacks: जन्माष्टमी पर अचानक ख्याल आता है कि बिटिया को राधा क्यों न बनाया जाए, लेकिन ज्वेलरी के बिना यह कैसे संभव है? टेंशन न लें, यहां हम बताएंगे कि लास्ट मिनट में ज्वेलरी ट्रिक्स। जिसे आप आजमा सकती हैं।

Jewellery Hacks For Radha looks: पूरा देश आज कृष्ण भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन अगर आप भी अपनी बिटिया को राधा के रूप में सजाना चाहती हैं लेकिन समय कम है, तो चिंता छोड़ दीजिए। थोड़ी क्रिएटिविटी और घर में मौजूद चीजों से भी आप तुरंत खूबसूरत राधा लुक तैयार कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और लास्ट-मिनट ज्वेलरी हैक्स, जो न सिर्फ समय बचाएंगे बल्कि लुक को भी शानदार बनाएंगे।

माथा पट्टी या मांग टीका 

अगर आपके पास पारंपरिक माथा पट्टी नहीं है, तो मोतियों की माला या पतली चेन का इस्तेमाल करें। इसे बीच से पार्ट किए हुए बालों पर हेयरपिन से फिक्स करें और बीच में एक छोटा पेंडेंट जोड़ दें। इससे तुरंत पारंपरिक राधा-स्टाइल माथा पट्टी का लुक आ जाएगा। आप चाहें तो बालों पर ट्रांसपेरेंट टेप चिपकाकर उसपर रियल फूल पेस्ट करें। इससे भी सुंदर मांग टीका बन जाएगा।

गले का हार के लिए रियल फूल

भारी नेकलेस न हो तो पुरानी मोतियों की माला को दो-तीन बार लपेटकर पहनाएं। आप चाहें तो चूड़ियों या कंगनों को धागे में पिरोकर भी एक अनोखा हार बना सकती हैं। इस तरह घर में मौजूद चीजों से ही खूबसूरत गले का हार तैयार हो जाएगा। आप ट्रांसपेरेंट टेप का जादू यहां भी चला सकती हैं-गले के चारों तरफ ट्रांसपेरेंट टेप लगाएं और उस पर कलरफुल फूल पेस्ट करें। आजकल इंस्टेंट ज्वेलरी आइडियाज में यह ट्रिक काफी फेमस हो रही है।

कान के झुमके का हैक्स

 ऐसे करें तैयार अगर लंबे झुमके नहीं हैं, तो छोटे झुमकों के साथ मोतियों की लड़ी या पतली चेन लगाकर उन्हें लंबा कर दें। इससे झुमके तुरंत पारंपरिक और आकर्षक दिखेंगे। यह तरीका राधा लुक में निखार लाने के लिए बेहद कारगर है।

बाजूबंद कैसे बनाएं

ट्रेडिशनल बाजूबंद न होने पर पुरानी चूड़ी को रिबन या कपड़े से लपेटकर हाथ के ऊपरी हिस्से में बांध दें। चाहें तो इसमें मोती या कृत्रिम फूल भी जोड़ सकती हैं। इससे हाथ का लुक पूरा पारंपरिक और सुंदर लगेगा। यहां पर भी आप ट्रांसपेरेंट टेप लगाकर कलरफुल फूल चिपकाकर बाजूबंद तैयार कर सकती हैं।

पढ़ें: Laddu Gopal Silver Jewellery: जन्माष्टमी पर पहनाएं बाल गोपाल को चांदी के पायल और कड़ा, देखें डिजाइंस

पायल कैसे बनाएं?

अगर चांदी की पायल नहीं है, तो मोतियों का धागा या पतली चेन का इस्तेमाल करें। पायल में छोटे-छोटे घुंघरू जोड़ दें, ताकि चलने पर मधुर आवाज आए। यह ट्रिक लुक में चार चांद लगा देगी।

चूड़ी कैसे बनाएं 

अगर बेटी के नाप की चूड़ी नहीं हैं, तो फिर आप हाथों के चारों तरफ टेप लगाकर उसपर रियल या आर्टिफिशियल फ्लावर को जोड़ें। ये भी काफी प्यारा लुक क्रिएट करता है।

YouTube video player

बिंदी का श्रृंगार

 राधा की सुंदरता निखारने में सबसे ज्यादा मदद करती है माथे के चारों तरफ बिंदी लगाना। इसके लिए आप एक आसान हैक ट्राई कर सकती हैं। अगर लिक्विड कुमकुम नहीं है, तो बच्चों का पेंट लें। 5 टूथपिक को एक साथ जोड़ें और पेंट में डुबोकर माथे के चारों तरफ बिंदी लगाएं। फिर बीच में एक अलग रंग की बिंदी लगाएं। आप चाहें तो इसके लिए जूड़े के पिन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Happy Janmashtami 2025 wishes: कान्हा के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, इन 20 संदेशों से अपने को दें जन्माष्टमी की बधाई