Silver Necklace Designs: गोल्ड-डायमंड से बेहतर और किफायती, ट्रेंडी सिल्वर नेकलेस के डिजाइंस

Published : Aug 17, 2025, 12:09 PM IST
Silver Necklace Designs

सार

Silver Necklace Fashion: सिल्वर नेकलेस फैशन में ब्लू स्टोन, मोर-पत्ती नक्काशी, मंदिर ज्वेलरी, गणपति पेंडेंट, बीड्स और मल्टी स्टोन वर्क डिजाइन शामिल हैं। ये किफायती, एलीगेंट और साड़ी से वेस्टर्न ड्रेस तक हर आउटफिट पर गॉर्जियस लुक देते हैं।

Silver Necklace Fashion: अक्सर हम गोल्ड या डायमंड नेकलेस देखकर आहें भरते हैं, लेकिन महंगाई के इस दौर में हैवी ज्वेलरी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में सिल्वर एक शानदार विकल्प बनकर सामने आया है। इसमें भी अब खूबसूरत और मॉडर्न नेकलेस डिजाइंस मिलने लगे हैं, जिन्हें पहनकर आप साड़ी-सूट से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक पर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

सिल्वर नेकलेस ब्लू स्टोन वर्क

सिल्वर नेकलेस ब्लू स्टोन वर्क के साथ बेहद खूबसूरत लुक देता है। जटिल नक्काशी और पंखुड़ी जैसे पैटर्न इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों आउटफिट्स पर परफेक्ट बनाते हैं। इसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स दिए गए हैं, जो पूरे सेट को और भी एलीगेंट टच देते हैं। इस तरह का सिल्वर नेकलेस सेट आपको लगभग आप 4 हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

मोर और पत्तियों की नक्काशी वाली सिल्वर नेकलेस 

यह डिजाइन पूरी तरह से एथनिक टच लिए हुए है जिसमें मोर और पत्तियों की नक्काशी देखने लायक है। इसके साथ झुमके दिए गए हैं जो भारी सिल्वर ज्वेलरी पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन चॉइस है। छोटे-छोटे घुंघरू जैसे डिटेल्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इस तरह का सिल्वर ज्वेलरी सेट मार्केट में कम कीमत में अवेलेबल है।

टेंबल सिल्वर नेकलेस डिजाइंस

यह सिल्वर नेकलेस सेट पारंपरिक नक्काशी और मंदिर ज्वेलरी डिजाइन से इंस्पार्यड है। इसमें देवी-देवताओं की खूबसूरत आकृतियां और मोर-पक्षियों की बारीक कारीगरी की गई है। भारी लुक देने वाला यह नेकलेस साड़ी और सिल्क ड्रेसेज पर रॉयल अंदाज में सजता है। गोल्ड-डायमंड के मुकाबले यह किफायती और शाही लुक देने वाला ऑप्शन है।

गणपति पेंडेंट सिल्वर नेकलेस

 यह लंबा सिल्वर नेकलेस गणपति पेंडेंट के साथ बना है। बीच में पर्पल स्टोन इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। साड़ी या इंडो-फ्यूजन आउटफिट के साथ यह रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है।

इसे भी पढ़ें: सिंपल में भी लगेंगी क्लासिक, ट्राई करें पल्लवी जोशी सी 8 साड़ी

बीड्स सिल्वर नेकलेस 

इस नेकलेस में गोल बीड्स और आर्टिस्टिक सिल्वर पेंडेंट्स जुड़े हैं। इसमें हल्के मैरून स्टोन का काम किया गया है जो इसे डेलिकेट और स्टाइलिश बनाता है। सादा कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ यह बेहद क्लासी लगेगा।

हैवी सिल्वर नेकलेस विद मल्टी स्टोन वर्क

 यह हैवी सिल्वर नेकलेस intricate डिजाइन और मल्टी-स्टोन वर्क के साथ बना है। पेंडेंट का डिटेल्ड पैटर्न इसे रिच और रॉयल लुक देता है। फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन के लिए यह परफेक्ट है।

और पढ़ें: Gopi Poshak Hacks: गोपी पोशाक स्टाइलिंग के 5 हैक्स, घर बैठे सस्ते में करें रीक्रिएट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Silver Bali: बेटी के साथ फ्यूचर भी अनमोल, मां पहनाएं चांदी की बाली
बिना पेंच वाली इयररिंग्स नहीं अटकेगी बेटी के कानों में, चुनें 6 डिजाइन