गोपी पोशाक के लिए आपको न कोई महंगा लहंगा लेना है और न ही बाहर से ऑर्डर करवाना है। बस अपने पास मौजूद कपड़ों और थोड़ी सी क्रिएटिविटी से आप खुद घर पर एक प्योर ट्रेडिशनल और फेस्टिव रेडी गोपी लुक पा सकती हैं। 

जन्माष्टमी, झूलन उत्सव या भगवान कृष्ण की किसी भी लीला से जुड़ा इवेंट हो, गोपी लुक सबसे ट्रेडिशनल माना जाता है। लेकिन कई बार तैयार गोपी पोशाक खरीदना महंगा पड़ता है या आपके शहर में मनचाहे डिजाइन मिल ही नहीं पाते। ऐसे में थोड़ा सा स्टाइलिंग हैक्स करके आप घर बैठे ही सस्ती और खूबसूरत गोपी पोशाक रीक्रिएट कर सकती हैं। यहां जानें 5 आसान और प्रैक्टिकल फैशन हैक्स, जिनसे आपको मिनटों में गोपी लुक मिल जाएगा। 

पुराने लहंगा या स्कर्ट को बनाएं गोपी घाघरा

अगर आपके पास कोई पुराना बैंडहेज या कॉटन लहंगा/स्कर्ट है तो उसे थोड़ी सी गोटा लेस और मिरर लेस लगाकर गोपी तरह तैयार करें। बस किनारों पर गोटा पत्ती सिलवा दें और ऊपर एक छोटा सा मिरर बेल्ट लगा दें। इसे पहनकर एकदम ट्रेडिशनल घाघरा जैसा लुक आएगा।

और पढ़ें- लास्ट-मिनट में राधा लुक के लिए अपनाएं ये 6 ज्वेलरी ट्रिक्स, बिटिया लगेगी सुंदर-सलोनी

दुपट्टे को बनाएं गोपी ओढ़नी

चटक रंग का बंधेज या लेहरिया दुपट्टा लें और उसके बॉर्डर पर किनारे-किनारे गोटा या रिसम लेस जोड़ दें। ओढ़ने से पहले उसे त्रिकोण की तरह फोल्ड करें और सामने की तरफ मोर पंख लगाएं। यही गोपी पल्लू स्टाइल है।

सिंपल ब्लाउज को करें मेकओवर

सादी प्लेन चोली के बॉर्डर या स्लीव पर मोर पंख मोटिफ वाली तैयार लेस लगा दें। चाहें तो गले पर छोटा 'श्री राधे' लिखवाने वाला लैसी पैच भी चिपका सकते हैं। इससे चोली पूरी तरह गोपी वाइब देने लगेगी।

और पढ़ें- 3K में चुनें मिनी सिल्वर मुकुट, लड्डू गोपाल को चढ़ाएं

ज्वेलरी को करें खुद से क्रिएट

पर्ल या बीड्स वाली पुरानी माला को छोटे टुकड़ों में काटकर कमरबंध या हेयर ब्रैड चेन में बदल लें। हल्का सा गजरा और कान्हा के मोर पंख हेयर पिन लगा लें तो पूरा लुक कंप्लीट दिखता है। इसमें खर्च सिर्फ 50–80 ही होगा।

मेहंदी और हेयरस्टाइल से जोड़ें फिनिशिंग टच

गोपी लुक तभी पूरा लगेगा जब बाल बीच से मांग निकालकर ब्रैड या साइड जुड़ा में बांधे जाएंगे। साथ मे हरे-नारंगी रंग की मेहंदी या पत्ती डिजाइन भी हाथों पर लगा लें। इससे फोटो में लुक और भी सुंदर आएगा।