
फैशन ट्रेंड्स बदल रहे हैं और अब ट्रेडिशनल चांदी की पायल की जगह ले रही हैं मॉडर्न Boho Anklets। खासकर Gen Z और अल्फा लड़कियां अपने लुक को स्टाइलिश, फंकी और फ्री-स्पिरिटेड बनाने के लिए बोहो ज्वेलरी को खूब पसंद कर रही हैं। ये न सिर्फ हल्की होती हैं, बल्कि हर आउटफिट के साथ तुरंत एस्थेटिक वाइब भी देती हैं। यहां दिखाते हैं आपको बोहो एकलेट डिजाइंस, जिन्हें आप बीच वेकेशन से लेकर स्पेशल ओकेजन तक में ट्राई कर कर सकती हैं। डेली वियर के लिए भी बेस्ट डिजाइंस है।
कौड़ी वाली एंकलेट्स बोहो ज्वेलरी की सिग्नेचर आइटम हैं। सफेद शेल और गोल्डन बीड्स का कॉम्बिनेशन बीच या समर आउटफिट्स पर शानदार यह ट्रेंडी और बेहद हल्की भी होती है।
Gen Z में मल्टी-लेयर्ड चेन एंकलेट काफी पॉपुलर है। 2-3 लेयर वाली फाइन चेन एंकलेट काफी गॉर्जियस लगता है। वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों पर मल्टी-लेडर्ड चेन एंकलेट परफेक्ट लगता है। यह स्लिम और स्टाइलिश लुक देती है।
यह बोहो-स्टाइल एंकलेट बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी है, जो किसी भी आउटफिट में ग्लैम का टच जोड़ देता है। इसमें मल्टी-लेयर चेन, क्रिस्टल डिटेलिंग और डैंगलिंग चार्म्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। हल्के वजन और फाइन डिटेलिंग के कारण फेस्टिव + वेडिंग दोनों लुक के लिए बढ़िया है। वेस्टर्न वियर के साथ-साथ यह एथनिक वियर पर भी खूब खिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Bridal Chura Designs: बनने वाली हैं दुल्हन, तो देखें ब्राइडल चूड़ा का लेटेस्ट डिजाइंस
डेली वियर में अगर आप बोहो एंकलेट डिजाइंस खोज रहे हैं, तो फिर डबल और सिंगल लेयर में बना ये फ्लोरल कट डिजाइन परफेक्ट है। एक एकलेंट में बीड्स के साथ फ्लावर जोड़ा गया है। वहीं दूसरे में फ्लावर से साथ ही एंकलेट बनाया गया है। 200-500 रुपए के अंदर इन दोनों पैटर्न में से आप अपने लिए चुन सकती हैं। हल्का, स्टाइलिश और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली यह एंकलेट Gen Z की फेवरेट एक्सेसरी बन चुका है। बोहो एंकलेट का इस्तेमाल आप हाथों में ब्रेसलेट के तौर पर भी कर सकती हैं। यानी एक पैसे में दो काम आप बोहो एंकलेट से ले सकती हैं।
और पढ़ें: Gold Plated Kangan: दिखेगी खानदानी रुआब, ट्राई करें गोल्ड प्लेटेड कंगन के 4 डिजाइंस