
Silver Kadas For Niece: गोल्ड इतना महंगा हो गया है कि अब उसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में सिल्वर ज्वेलरी एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आई है। अगर घर में नन्ही सी मेहमान आई है, तो उसके लिए ज्वेलरी एक खूबसूरत सौगात साबित होगी। बुआ अपनी भतीजी के लिए कड़ा खरीद सकती हैं, ताकि उसके नन्हे हाथ हमेशा चमकते रहें। यहां हम कुछ खूबसूरत सिल्वर कड़ा डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदकर आप अपनी नन्ही परी के हाथों को सजा सकती हैं।
घुंघरू वाला चांदी का कड़ा हमेशा से छोटी बच्चियों की पहली पसंद रहा है। नन्ही कलाई में जब इस तरह का कड़ा पहनाया जाता है, तो उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। ऐसे कड़े में बराबर दूरी पर घुंघरुओं के गुच्छे लगाए जाते हैं। इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार घुंघरुओं की संख्या कम या ज्यादा करवा सकते हैं। 5 ग्राम के अंदर भी आप इस तरह का कड़ा बनवा सकते हैं।
सिल्वर बीड्स कड़ा डिज़ाइन भी खूब ट्रेंड में रहता है। यह बच्चों की कलाई को क्लासिक लुक देता है। इस तरह के कड़े में सिल्वर बीड्स लगे होते हैं-किसी में बड़े साइज के, तो किसी में छोटे-छोटे साइज के। बीड्स वाले कड़े अक्सर एडजस्टेबल होते हैं, जिन्हें कलाई के मुताबिक बड़ा या छोटा किया जा सकता है।
और पढ़ें: ससुराल की पहली तीज में लगेंगी रॉयल दुल्हन! अंकिता लोखंडे से सजाएं गले में 3 हार
अगर आप अपनी लाडली भतीजी को कुछ यूनिक और मॉडर्न कड़ा पहनाना चाहती हैं, तो इन डिज़ाइनों पर गौर कर सकती हैं। कटवर्क कड़े में स्टोन जड़ा होता है, जिससे इसकी चमक और भी बढ़ जाती है। इस तरह का कड़ा आप 7 ग्राम के अंदर खरीद सकती हैं। यह डिज़ाइन वाला कड़ा वह बड़े होने तक भी पहन सकती है, इसलिए साइज थोड़ा बड़ा रखें।
अक्सर हम कड़ा खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसका साइज कभी बड़ा तो कभी छोटा हो जाता है। इसलिए बेहतर है कि आप एडजस्टेबल कड़ा लें, ताकि वह कलाई के साइज में फिट हो सके। सिल्वर कड़े में कई ऐसे डिजाइन मिलते हैं जो एडजस्टेबल होते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Black Beads Bracelet: स्लिम फिट लगेंगे ब्लैक बीड्स ब्रेलसेट, कम गोल्ड में 5 फैंसी डिजाइन