Ankita Lokhande necklace: हरतालिका तीज पर अंकिता लोखंडे जैसे नेकलेस पहनकर पाएं रॉयल लुक। जानें कुंदन और जिरकोन पत्थर वाले खूबसूरत हार डिजाइन और उनकी कीमत के बारे में।

Teej Necklace Idea: हरतालिका तीज में महिलाएं खुद को दुल्हन की तरह सजाकर मां पार्वती और शिव भवगवान की पूजा करती हैं। अगर आप शादी के बाद पहली बार व्रत रह रही हैं, तो खुद को सिंपल नहीं बल्कि रॉयल लुक में सजाएं। आप पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे की तरह नेकलेस पहन सज सकती हैं। अंकिता के सिंपल से लेकर हैवी हार डिजाइन आपके तीज लुक में चार चांद लगा देंगे। जानिए अंकिता लोखंडे के कुछ फैंसी नेकलेस डिजाइन के बारे में।

तीज में पहनें अंकिता जैसे जरकन नेकलेस 

View post on Instagram

अगर आप महंगी कीमत का डायमंड हार नहीं खरीद सकती, तो जरकन पत्थर से बने हार से गला सजाएं। यह हार दिखने में बिल्कुल डायमंड जैसा लगता हैं और उनकी चमक भी काफी खूबसूरत होती है। आप तीज के मौके पर अंकिता लोखंडे जैसे जरकन नेकलेस डिफरेंट कलर नग में पहन सकती हैं। इसके साथ आपको मैचिंग इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। ऑनलाइन ऐसे हार 5 से ₹6000 में आसानी से खरीदे जा सकते हैं। 

गोल्ड प्लेटेड डबल लेयर चोकर डिजाइन

View post on Instagram

बनारसी साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत डबल लेयर गोल्ड प्लेटेड चोकर पहनी अंकिता काफी सुदंर लग रही हैं। आप तीज के लिए अंकिता जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। चोकर के साथ लंबा मंगलसूत्र पहन कर आपका रूप निखारें। ऑनलाइन गोल्ड प्लेटेड चोकर 500 से 1000 रुपए की कीमत में आसानी से मिल जाते हैं। इसमें आपको फ्लावर डिजाइन से लेकर बॉल डिजाइन तक मिल जाएगा। 

और पढ़ें: 15 अगस्त के लिए बनाएं DIY ट्राई कलर जूलरी, पाएं बजट में ग्लैम लुक

हरतालिका तीज में पहनें कुंदन चोकर डिजाइन

View post on Instagram

हरतालिका तीज में आप कुंदन के साथ जरकन वाले लाल नाग के हार को पेयर करें। कुंदन के साथ लाल नग हार भी आपकी लाल साड़ी के साथ परफेक्ट मैच देगा। ऐसे हार आपको 500 से 1000 के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे।

और पढ़ें: टैसल्स सिल्वर पायल की हाई डिमांड, 3K में खरीदें फैंसी डिजाइंस