मकर संक्रांति में नातिन को बजट में दें सोने-चांदी के 5 उपहार, जीवन भर मिलेगा आशीर्वाद!

Published : Jan 08, 2026, 12:44 PM IST

Makar Sankranti Gifts for Granddaughter: मकर संक्रांति पर नातिन को सोने-चांदी के 5 शुभ उपहार दान करने से पर्व बन जाएगा खास। जानिए इन उपहारों का धार्मिक महत्व और शुभ फल, जो परिवार में सुख-समृद्धि लाते हैं।

PREV
15

चांदी के प्लेन कंगन

मकर  संक्रांति के दिन बेटी या नातिन को आप सोने या चांदी के उपहार दान कर सकते हैं। इस दिन में दान करने का खास महत्व होता है। आप कम बजट में चांदी के प्लेन कंगन नातिन को दे सकते हैं। ऐसे प्लेन कंगन आपको कम दाम पर आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपको हैवी कंगन चुनने हैं, तो कंगन में घुंघरू वर्क चुन सकते हैं, जो कि दिखने में काफी प्यारे लगते हैं। 

25

मीनाकारी घुंगरू पायल

नातिन के नाजुक पैरों में डिफरेंट कलर की मीनाकारी घुंघरू वाली पायल चमक जाएंगी। चूंकि ऐसी पायल में चांदी कम और मीनाकारी वर्क ज्यादा होता है, तो यह कम बजट में आपको आसानी से मिल जाएंगी। आप ऐसी पायल में सिर्फ सिल्वर वर्क भी चुन सकते हैं। तो इस मकर संक्रांति में चांदी की पायल नातिन को दान करें और खूब आशीर्वाद पाएं। 

और पढ़ें: Gold-Silver Price Today:चांदी ने लगाई आग, सोने के भाव में तेजी, यहां देखें 8 जनवरी का भाव

35

18 कैरेट की मिनिमल गोल्ड चेन

अगर आप बजट बढ़ाना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति में नातिन को मिनिमल गोल्ड चेन भी गिफ्ट कर सकते हैं। चाहे तो गोल्ड चेन में नातिन का नाम भी लिखवा सकते हैं। ऐसी गोल्ड चेन 18 कैरेट में खरीदें, जो कि काफी खूबसूरत भी दिखती हैं और कम दाम में भी पड़ती हैं। आप चाहे तो खूबसूरत चेन कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। 

और पढ़ें: सिंपल येलो सूट बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट, बस पहनें ये 6 जूलरी

45

गोल्डन बॉल हूप्स

नातिन को आप मकर संक्रांति में गोल्डन हूप्स भी दे सकते हैं। 2 से 3 साल बाद नातिन छेदन के बाद ऐसे प्यारे हूप्स पहन बेहद खूबसूरत दिखेगी। हूप्स में प्लेन डिजाइन चुनने से बेहतर है कि बॉल डिजाइन या फिर हार्ट डिजाइन चुनें। ये काफी खूबसूरत दिखेंगे और हमेशा यादगार रहेंगे। आप 9 से 18 कैरेट में कम बजट में गोल्डन हूप्स खरीद सकते हैं। 

55

सिल्वर चेन डिजाइन

आप नातिन को इवेल आई से लेकर रत्न के पेंडेंट के साथ सिल्वर चेन भी गिफ्ट कर सकते हैं। गोल्ड चेन के कंपेयर में सिल्वर चेन कम दाम में मिलेगी और नातिन के गले को सजा देगी। तो इस मकर संक्रांति अपने बजट के हिसाब से नातिन के लिए खूबसूरत गिफ्ट खरीद कर दें। 

Read more Photos on

Recommended Stories