चांदी के प्लेन कंगन
मकर संक्रांति के दिन बेटी या नातिन को आप सोने या चांदी के उपहार दान कर सकते हैं। इस दिन में दान करने का खास महत्व होता है। आप कम बजट में चांदी के प्लेन कंगन नातिन को दे सकते हैं। ऐसे प्लेन कंगन आपको कम दाम पर आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपको हैवी कंगन चुनने हैं, तो कंगन में घुंघरू वर्क चुन सकते हैं, जो कि दिखने में काफी प्यारे लगते हैं।