Marathi Mangalsutra Designs: सुहाग की निशानी को करें अपग्रेड, पहनें मराठी मंगलसूत्र के 4 एक से बढ़कर एक डिजाइन

Published : Aug 28, 2025, 11:35 PM IST
Latest Marathi Mangalsutra designs for ethnic look

सार

Unique Marathi Mangalsutra Designs for Wedding Ethnic Look: मराठी महिलाओं के पास एक दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा तरह के मंगलसूत्र डिजाइन होते हैं, जिसे वो डेली वियर से फेस्टिवल तक वियर करती हैं। 

Traditional Marathi Mangalsutra Patterns: महाराष्ट्र का कल्चर, ट्रेडिशन और जूलरी हर किसी को पसंद होता है। सोशल मीडिया और बॉलीवुड के चलते मराठी कल्चर को जानने का अब ज्यादा मौका मिल रहा है। ऐसे में अगर आपको भी मराठी कल्चर, रिचुअल और जूलरी पसंद है, तो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे इनके खास मराठी मंगलसूत्र की कुछ शानदार डिजाइन। आप इन डिजाइन के मंगलसूत्र को न सिर्फ गोल्ड में बनवाकर पहन सकती हैं, बल्कि आप चाहें, तो इसे आर्टिफिशियल में ऑनलाइन या मार्केट से ले सकते हैं। दिखने में अलग और पहनने में शानदार ये डिजाइन काफी लाइटवेट और ट्रेडिशनल है। इस तरह के मंगलसूत्र में सुनहरे मोती, सफेद असली मोती, गुलाबी और हरे रंग की मोती का काम हुआ रहता है, जिसे काले या ला मोती में गूंथ कर तैयार किया जाता है। तो चलिए देखते हैं कुछ फैंसी डिजाइन।

एथनिक लुक के लिए मराठी मंगलसूत्र डिजाइन (Lightweight Marathi Mangalsutra For Ethnic Outfits)

चंद्रकोर मराठी मंगलसूत्र

चंद्रकोर मंगलसूत्र में आपको एक नहीं कई डिजाइन मिल जाएंगे। महाराष्ट्र में चंद्रकोर मंगलसूत्र काफी शान से पहना जाता है, जो आपको छोटे से लेकर बड़े और गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल हर स्टाइल और पैटर्न में मिल जाएगी।

ट्रेडिशनल गोल्डन मोती वाली मंगलसूत्र

ट्रेडिशनल गोल्डन मोती वाली मंगलसूत्र की ये डिजाइन भी बहुत ही लाजवाब और शानदार है। इस तरह की डिजाइन सदियों से महिलाओं की शान रही है। आप चाहें तो इस तरह मंगलसूत्र के पेंडेंट के मैचिंग में ही नथ, इयररिंग और बुगड़ी इयररिंग बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- 6 ग्राम में मिलेगा गोल्डन प्यार! एनिवर्सरी पर हब्बी से मांगें ये ट्रेंडी चेन मंगलसूत्र

लोटस फ्लावर वाली मंगलसूत्र

साउथ इंडिया ही नहीं महाराष्ट्र में भी लोटस फ्लावर वाली जूलरी काफी पसंद की जाती है। आप इस तरह के फैंसी डिजाइन हैवी से सिंपल और सिंगल से कई फल्वार पेंडेंट के साथ बनाव सकते हैं। ये डिजाइन आपको आर्टिफिशियल में कई डिजाइन और पैटर्न में भी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Mangalsutra Design: फैंसी और नए डिजाइन तो सब पहनते हैं, ट्राई करना है कुछ नया तो पहनें ट्रेडिशनल मंगलसूत्र

पर्ल और स्टोन वाली हैंडमेड मंगलसूत्र

पर्ल और स्टोन के काम वाली ये हैंडमेड मंगलसूत्र आप घर पर ही बना सकती हैं। काले मोती वाले चेन, सुनहरे मोती, सुनहरी तार और सफेद मोती के साथ स्टोन के साथ इस तरह के मंगलसूत्र के डिजाइन को देख घर पर इसे बना सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3K में खरीदें Gold Plated Chain, गुम या चोरी होने का भी नहीं रहेगा डर
शादी में देने के लिए चुनें 10K में पायल, खरीदें एक से बढ़कर एक डिजाइन