Bridal Silver Bichhiya: ब्राइडल सिल्वर बिछिया डिजाइंस, 5 यूनिक कॉम्बो सेट करें ट्राय

Published : Nov 18, 2025, 10:08 PM IST
ब्राइडल सिल्वर बिछिया डिजाइंस

सार

Connected bridal toe rings: यूनिक सिल्वर बिछिया कॉम्बो सेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इसे शानदार तरीके से स्टाइल किया जाता है। चाहे आप ट्रेडिशनल लुक चाहें या मॉडर्न ट्विस्ट ये हर स्टाइल को स्टनिंग बना देंगे। 

दुल्हनों में सिल्वर बिछिया की क्रेज लगातार बढ़ रहा है। शादी के सोलह श्रृंगार में बिछिया का अपना अलग स्थान है और आजकल इसकी यूनिक, मॉडर्न और कॉम्बो सेट डिजाइंस ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। सिल्वर की प्योरिटी, ऑक्सीडाइज्ड फिनिश का अट्रैक्शन और मिनिमल–ट्रेडिशनल फ्यूजन, ये सब मिलकर दुल्हनों के लिए इसे और भी खास बना देता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 खूबसूरत और यूनिक सिल्वर बिछिया कॉम्बो सेट डिजाइंस, जो हर ब्राइडल लुक को और भी ग्रेसफुल संग एलीगेंट बना देगा।

ऑक्सीडाइज्ड कर्व्ड बिछिया कॉम्बो सेट

यह वही स्टाइल है जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। हल्के कर्व्ड (मुड़ा हुआ) फ्रंट डिजाइन के साथ आने वाला ये सिल्वर बिछिया कॉम्बो सेट काफी खरीदा जा रहा है। इसमें आपको छोटे-छोटे घुंघरू और बॉल चार्म्स मिल जाएंगे। इससे पैरों की उंगलियां पूरी तरह कवर हो जाएंगी। दुल्हन के मेहंदी भरे पैरों पर ये बेहद खूबसूरत लगेंगे।

और पढ़ें -  1k में बिटिया को पहनाएं गोल्ड नोज रिंग, भरा-भरा लगेगा चेहरा

मिनिमल ट्विन रिंग सिल्वर बिछिया सेट

यह सेट नई दुल्हनों की पहली पसंद बन चुका है। जो दुल्हनें सादगी पसंद करती हैं, उनके लिए यह कॉम्बो सेट परफेक्ट होता है। मिनिमल डिजाइन के साथ आने वाले ये ट्विन रिंग सिल्वर बिछिया सेट बिना एक्स्ट्रा चार्म्स से भी खूबसूरत लगते हैं। ये हर ब्राइडल आउटफिट के साथ मैच हो जाता है। हल्के वजन के कारण यह पूरे दिन कंफर्टेबल भी रहता है।

एंटीक सिल्वर बिछिया कॉम्बो डिजाइन

पारंपरिक लुक चाहने वाली दुल्हनों के लिए ऐसे एंटीक सिल्वर बिछिया बेस्ट हैं। इसमें आपको मंदिर कला से इंस्पायर नक्काशी, बीच में छोटी देवी–देवताओं की आकृति या पैटर्न मिल जाएंगे। इसे आप हैवी लहंगे और साड़ी के साथ परफेक्ट मैच के लिए चुन सकती हैं। शादी और बिदाई के फोटोज में इस बिछिया का लुक बेहद रॉयल लगेगा।

और पढ़ें -  छोटे गोल्ड इयररिंग, डेली वियर में भी नहीं घिसेंगी 7 डिजाइंस

फ्लोरल सिल्वर बिछिया कॉम्बो सेट

फ्लोरल डिजाइंस कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। पंखुड़ी जैसे उभरे हुए पैटर्न वाले बिछिया कॉम्बो सेट भी आप इस डिजाइन में ले सकती हैं। इसमें सेंटर में छोटा स्टोन या मेटल डॉट चुन सकती हैं। इससे पैरों को नाजुक और सुंदर लुक मिलता है। यह मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसे फंक्शन्स में खासतौर पर पसंद किया जाता है।

मल्टी-टो कनेक्टेड सिल्वर बिछिया सेट

कदमों में रॉयल और यूनिक फीलिंग देने के लिए आजकल दुल्हनों की सबसे ट्रेंडी और फैंसी चॉइस मल्टी-टो कनेक्टेड सिल्वर बिछिया सेट है। दो या तीन उंगलियों में पहनने वाला कनेक्टेड डिजाइन है। चेन या कर्व्ड बार के जरिए ये सभी रिंग्स जुड़े होते हैं और यह ब्राइडल फोटोग्राफी में बेहद अट्रैक्टिव दिखते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आलिया-कंगना सी पाएं शाइन! चुनें 1 ग्राम गोल्ड कंचन इयररिंग डिजाइन
Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना