लाल, हरी, गुलाबी और पीली सब एक में, सावन में पहनें मल्टीकलर बैंगल के ब्यूटीफुल डिजाइन

Published : Jul 13, 2025, 08:34 PM IST
Latest multi-colour bangle designs for Sawan festival 2025

सार

सावन के त्योहारों में महिलाएं हरी चूड़ियों के साथ अब मल्टीकलर ग्लास बैंगल्स से भी अपने हाथों को सजा रही हैं। ये चूड़ियां कई डिज़ाइन्स में उपलब्ध हैं, जैसे प्लेन, स्टोन वर्क, डार्क और लाइट शेड्स, जो हर तरह के आउटफिट पर खूब जंचती हैं।

सावन की शुरुआत हो चुकी है और यह महीना सिर्फ भक्ति और त्योहारों का नहीं बल्कि इस महीने में खूब सारे तीज त्यौहार आते हैं, जिसमें महिलाएं खूब शौक से तैयार होती हैं। सावन भर महिलाएं चुनर प्रिंट, बांधनी और लहरिया साड़ी, लहंगा और स्कर्ट पहनती हैं। सावन में हरी चूड़ियों का विशेष महत्व है, महिलाएं पूरे सावन भर अपनी कलाई में सावन की हरी चूड़ी पहन सौभाग्य का वर पाती हैं। ऐसे में सावन में सिर्फ हरी चूड़ी ही क्यों पहनना जब हम एक साथ हरी के अलावा लाल, पीली, गुलाबी और नीली भी पहन सकती हैं। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं आजकल की मोस्ट ट्रेंडिंग मल्टीकलर ग्लास बैंगल की, जो आपकी सावन की सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा देगी। यहां हम डार्क से लेकर लाइट शेड और प्लेन से लेकर वर्क वाले कई तरह के मल्टी कलर में कांच की चूड़ियों के डिजाइन लाए हैं, जिसे आप खुद भी पहन सकती हैं और अपनी ननद, भाभी और सहेली को सावन में गिफ्ट भी कर सकती हैं।

मल्टी कलर ग्लास बैंगल के शानदार डिजाइन (Multicolor Glass Bangle Design)

प्लेन मल्टी कलर ग्लास बैंगल

ऑफिस गोइंग और वर्किंग महिलाओं के लिए ये चूड़ी परफेक्ट है। मल्टीकलर ग्लास बैंगल की ये डिजाइन कई रंगों में तो आती है, लेकिन इसमें किसी भी तरह से स्टोन और कट वर्क का काम नहीं है, ये एकदम सिंपल रंगीली चूड़ियां है।

डार्क शेड मल्टीकलर ग्लास बैंगल

डार्क शेड मल्टीकलर ग्लास बैंगल की ये डिजाइन गोरी कलाई पर खूब जचेगी, साथ ही ये उन लोगों को भी पसंद आएगी जिन्हें चूड़ियों में गहरे रंग पसंद आते हैं। इसमें आपको प्लेन और वर्क वाली दोनों ही पैटर्न में मिल जाएगी।

स्टोन वर्क मल्टीकलर ग्लास बैंगल

स्टोन वर्क वाली मल्टीकलर ग्लास बैंगल की डिजाइन हैवी साड़ी सूट और लहंगा के लिए बहुत शानदार है। राखी, हरियाली तीज और सावन उत्सव में आप इस तरह की चूड़ी पहन सकती हैं।

लाइट शेड मल्टीकलर ग्लास बैंगल

लाइट शेड में मल्टीकलर ग्लास बैंगल की ये डिजाइन भी आपको पसंद आएगी, इसमें लाल, हरी, पीली और नीले रंग के लाइट शेड एक साथ एक चूड़ी में मिल जाएंगे, और हाथों को डिसेंट लुक देंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन