
सावन की शुरुआत हो चुकी है और यह महीना सिर्फ भक्ति और त्योहारों का नहीं बल्कि इस महीने में खूब सारे तीज त्यौहार आते हैं, जिसमें महिलाएं खूब शौक से तैयार होती हैं। सावन भर महिलाएं चुनर प्रिंट, बांधनी और लहरिया साड़ी, लहंगा और स्कर्ट पहनती हैं। सावन में हरी चूड़ियों का विशेष महत्व है, महिलाएं पूरे सावन भर अपनी कलाई में सावन की हरी चूड़ी पहन सौभाग्य का वर पाती हैं। ऐसे में सावन में सिर्फ हरी चूड़ी ही क्यों पहनना जब हम एक साथ हरी के अलावा लाल, पीली, गुलाबी और नीली भी पहन सकती हैं। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं आजकल की मोस्ट ट्रेंडिंग मल्टीकलर ग्लास बैंगल की, जो आपकी सावन की सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा देगी। यहां हम डार्क से लेकर लाइट शेड और प्लेन से लेकर वर्क वाले कई तरह के मल्टी कलर में कांच की चूड़ियों के डिजाइन लाए हैं, जिसे आप खुद भी पहन सकती हैं और अपनी ननद, भाभी और सहेली को सावन में गिफ्ट भी कर सकती हैं।
ऑफिस गोइंग और वर्किंग महिलाओं के लिए ये चूड़ी परफेक्ट है। मल्टीकलर ग्लास बैंगल की ये डिजाइन कई रंगों में तो आती है, लेकिन इसमें किसी भी तरह से स्टोन और कट वर्क का काम नहीं है, ये एकदम सिंपल रंगीली चूड़ियां है।
डार्क शेड मल्टीकलर ग्लास बैंगल की ये डिजाइन गोरी कलाई पर खूब जचेगी, साथ ही ये उन लोगों को भी पसंद आएगी जिन्हें चूड़ियों में गहरे रंग पसंद आते हैं। इसमें आपको प्लेन और वर्क वाली दोनों ही पैटर्न में मिल जाएगी।
स्टोन वर्क वाली मल्टीकलर ग्लास बैंगल की डिजाइन हैवी साड़ी सूट और लहंगा के लिए बहुत शानदार है। राखी, हरियाली तीज और सावन उत्सव में आप इस तरह की चूड़ी पहन सकती हैं।
लाइट शेड में मल्टीकलर ग्लास बैंगल की ये डिजाइन भी आपको पसंद आएगी, इसमें लाल, हरी, पीली और नीले रंग के लाइट शेड एक साथ एक चूड़ी में मिल जाएंगे, और हाथों को डिसेंट लुक देंगे।