सावन में कमरिया पर सिल्वर कमरबंद का जादू, हरियाली तीज पर पाएं खूबसूरत लुक

Published : Jul 13, 2025, 08:16 PM IST
Stylish silver waist chain designs for traditional Sawan outfits

सार

सावन में लहरिया और बांधनी साड़ी के साथ सिल्वर कमरबंद पहनकर पाएं खूबसूरत लुक। घुंघरू, लटकन और प्लेन डिज़ाइन में उपलब्ध ये कमरबंद हरियाली तीज पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

सावन का महीना महिलाओं के साज श्रृंगार और त्योहारों की रौनक से भरपूर होता है। इस महीने एक-दो नहीं बल्कि कई सारे तीज त्यौहार पड़ते हैं, जिसमें से कुछ खास है हरियाली तीज, श्रावणी उत्सव, राखी और बहुत से उत्सव इस पूरे महीने होता है। इस पूरे महीने महिलाएं खूब सुंदर लहरिया और बांधनी साड़ी पहन ट्रेडिशनल अवतार दिखाती हैं। ऐसे में ट्रेडिशनल लुक और ज्यादा खास बनाने के लिए कमर पर सजाएं कमरबंद का जादू। महिलाओं के लिए कमरबंद सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि महिलाओं के कमर की शोभा बढ़ाने वाला गहना है। सावन में आप यदि खूबसूरत लुक चाहती हैं और अपने सभी अंगों को संवारने के बारे में सोच रखा है, तो इस बार लहरिया, बांधनी साड़ी और स्कर्ट के साथ पहनें स्टाइलिश सिल्वर कमरबंद और दिखें सबसे सुंदर।

सिल्वर कमरबंद के शानदार डिजाइन (Silver Kamarband Design)

घुंघरू वाले कमरबंद

नहीं पड़ेगी पांव में पाजेब की जरूरत क्योंकि कमरबंद की घुंघरू से पूरा घर गूंजने वाला है। जी हां आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, घुंघरू वाले कमरबंद की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है, न ज्यादा हैवी और न ज्यादा सिंपल, इस तरह के पैटर्न सावन में आपके कमर की शान बढ़ाने के लिए परफेक्ट है।

लटकन वाली कमरबंद

लटकन वाली कमरबंद आपकी कमरिया को देगी ब्यूटीफुल लुक। ये थोड़ा हैवी और स्टाइलिश है, अगर घर में नई बहू है, तो सावन में उसे गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें बीच-बीच में घुंघरू के साथ लटकन लगी है, वो बहुत सुंदर और प्यारी लगेगी।

प्लेन कमरबंद डिजाइन

प्लने कमरबंद की ये डिजाइन मॉर्डन महिलाओं के लिए परफेक्ट है। सावन में लहरिया बांधनी साड़ी, स्कर्ट हो या फिर कॉटन की हरी साड़ी इस तरह के स्टाइलिश पतली सी कमर बंद पहन लिया तो ये आपकी कमर को और ज्यादा खूबसूरत बना देगा।

कड़ी वाली एडजस्टेबल कमरबंद

कड़ी वाली एडजस्टेबल कमरबंद आजकल बहुत डिमांड में है, इस तरह के डिजाइन पतले और चौड़ी दोनों ही कमर पर बहुत खूब लगती है। इस तरह के पीस एडजस्टेबल पैटर्न में आते हैं, जिसे आप जब चाहे, जितना चाहे एडजस्ट कर सकती हैं।

नोट- ये सारे डिजाइन आपको सिल्वर में मिल जाएगा और आप इसे अपने साइज के अनुसार सुनार से बनवा सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन