
सावन आ गई है, हर तरफ हरियाली छाई हुई है, साथ ही महिलाओं के चेहरे पर भी हरियाली साफ देखने को मिल रही है। ये महीना सिर्फ पूजा, व्रत और श्रृंगार का नहीं, बल्कि ये महीना अपने पारंपरिक अंदाज में फिर से सजने संवरने का भी है। सावन में महिलाएं हाथों में मेहंदी, पांव में आलता, कलाई में हरी चूड़ियां और पैरों की उंगली में खूबसूरत बिछिया पहन सोलह श्रृंगार करके जब घर से बाहर निकलती हैं, तब लगता है मानो असली सावन तो अब शुरू हुआ है। साल के 11 महीने अगर आप सिंगल बिछिया पहनते हैं, तो अब वक्त आ गया है कि अलविदा कहें और सावन भर सेट वाली बिछिया पहन पैरों को दुलहन की तरह सजाएं। पैरों में सेट वाली बिछिया की ये डिजाइन आपके पांव की पायल, मेहंदी और आलता तीनों की सुंदरता को बढ़ा देगी, तो चलिए इस सावन पहनें सेट वाली बिछिया की ये शानदार डिजाइन।
जिक्रोन स्टोन वाली बिछिया की ये डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश है, इसकी चमक इतनी सुंदर है कि पांव की शाइन को बढ़ा देगी। जिक्रोन स्टोन एडी से काफी अलग होता है और ज्यादा चमकता है। क्लासी और स्टैंडर्ड लुक के लिए जिक्रोन स्टोन के साथ सेट वाली बिछिया की ये डिजाइन सावन के लिए परफेक्ट है।
घुंघरू के साथ सेट वाली बिछिया की ये डिजाइन भी बहुत प्यारी है, इस तरह की डिजाइन पांव में घुंघरू वाले पायल के साथ खूब मैच होगी, साथ ही पैरों से छुम-छुम की आवाज भी आएगी।
मीनाकारी काम के साथ सेट वाली बिछिया की ये डिजाइन भी बेहद कमाल की है, इस तरह के डिजाइन पांव में हैवी पायल के साथ स्टाइलिश लगते हैं। सावन के मैच के लिए आप हरी मीनाकारी काम वाली बिछिया के सेट ले सकती हैं, जो आपके पांव की सुंदरता को बढ़ा देगी।
फ्लावर पैटर्न में सेट वाली बिछिया भी बड़ी सुंदर लगती है। पांव की तीनों उंगली के लिए ये एक साथ 3 बिछिया का सेट मिल जाएगा जो बढ़ाएगा आपके पाव की सुंदरता।