Silver Bangles Ideas: चांदी बैंगल से बढ़ाएं चार्म! लोग समझेंगे प्लेटिनम

Published : Jul 13, 2025, 08:01 PM IST
Silver Bangles Fancy Design Looks Like Platinum Jewellery

सार

Silver Kada Bengals ideas: चांदी के कंगन न सिर्फ किफायती हैं बल्कि प्लेटिनम जैसी शानदार लुक भी देते हैं। ये हर आउटफिट पर जंचते हैं और कई डिजाइन्स में अवेलेबल हैं, जो आपके स्टाइल को निखारेंगे।

इंडियन जूलरी में चांदी यानी सिल्वर का एक अलग ही जगह है। यह सिर्फ सस्ती ही नहीं, बल्कि दिखने में भी इतनी एलिगेंट लगती है कि कई बार लोग इसे प्लेटिनम समझ बैठते हैं। अगर आप गोल्ड या प्लेटिनम का बजट नहीं बना पा रहे, तो चांदी के कंगन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये हल्के भी होते हैं और हर आउटफिट पर सूट करते हैं। चांदी के कंगन सिर्फ ट्रेडिशनल लुक ही नहीं देते बल्कि इन्हें वेस्टर्न ड्रेसेस, कुर्तियों और साड़ियों , हर आउटफिट के साथ मैच किया जा सकता है। इनका ग्लॉसी और मिनिमल लुक देखकर लोग पहली नजर में इन्हें प्लेटिनम समझ लेते हैं। साथ ही, ये स्किन फ्रेंडली भी होते हैं, जिससे एलर्जी या रैश की समस्या नहीं होती। आइए जानते हैं कि चांदी के कंगन के कौनसे डिजाइन चुनें, जिससे आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन जाए।

1. मिनिमल ओपन सिल्वर कंगन

यह कंगन बेहद स्लीक और ओपन स्टाइल में आता है। अगर आपको ऑफिस या कॉलेज में रोज पहनने के लिए कोई सिंपल और एलिगेंट पीस चाहिए तो यह बेस्ट रहेगा। इसकी ओपन डिजाइन इसे हर हाथ के साइज में फिट कर देती है। साथ ही, इसमें कभी आउट ऑफ ट्रेंड फील नहीं होगा।

और पढ़ें- बैंगल बॉक्स में जरूर रखें 4 तरह के कंगन, हर चूड़ियों संग आ जाएंगे काम

2. सिल्वर बॉल डिटेल्ड कंगन डिजाइन

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो यह कंगन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें छोटे-छोटे सिल्वर बॉल्स लगे होते हैं, जो इसे एक यूनिक और एथनिक लुक देते हैं। इसे आप साड़ी या सलवार सूट के साथ पहनें, तो सबकी नजर आपके हाथों पर टिक जाएगी।

3. एंटीक सिल्वर बैंगल विद डिजाइन वर्क 

एंटीक लुक वाली जूलरी हमेशा फेवरेट रहती है। ऐसे कंगन में आपको ट्रेडिशनल नक्काशी या डिजाइन वर्क मिलेगा, जिससे ये प्लेटिनम जैसी फिनिश के साथ रॉयल फील देंगे। खासतौर पर शादी या त्योहारों के मौके पर ऐसे कंगन आपकी पर्सनैलिटी को और भी खास बना देंगे।

और पढ़ें - सावन में भर जाएंगे 100 रंग! मेटल चूड़ियों से ऐसे सजाएं हाथ

4. चेन स्टाइल सिल्वर कंगन 

यह कंगन दिखने में चेन ब्रासलेट की तरह लगता है। इसका मॉडर्न लुक वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ खूब जंचता है। अगर आप फ्यूजन लुक चाहती हैं तो यह कंगन ट्राय करें। इसके छोटे इंटरलिंक्ड चेन पैटर्न और क्लासी फिनिश को देखकर लोग पूछेंगे – ये प्लेटिनम है क्या?

5. ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर कंगन 

ऑक्सीडाइज्ड जूलरी की खासियत है कि ये हर स्किन टोन पर अच्छी लगती है। इसमें ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का परफेक्ट मिक्स होता है। ऐसे कंगन पर लगी हल्की-सी मिरर डिटेलिंग भी आपके लुक को ग्लैमरस बना सकती है। अगर आपको हैंडीक्राफ्ट और यूनिक डिजाइंस पसंद हैं, तो इसे जरूर लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन