
आज की मॉडर्न ब्राइड या फैशन-फॉरवर्ड वुमन केवल ट्रेडिशनल जूलरी नहीं चाहती, वह ऐसे ज्वेलरी पीस चाहती है जो उनकी पर्सनैलिटी और लुक दोनों को कॉम्प्लिमेंट करे। और जब बात होती है पैरों की जूलरी की, तो बिछिया (Toe Rings) एक फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। डिजाइनर बिछिया के ट्रेंड्स में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है जैसे- ऑक्सीडाइज्ड फिनिश, मिनिमल गोल्ड टच, सिल्वर बॉहो स्टाइल से लेकर क्रिस्टल इनलेड स्टड्स तक। यहां देखें 5 ऐसे डिजाइन जो आपके पैरों की शोभा ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि आपके पूरे लुक को एक नया ट्विस्ट देंगे।
छोटे-छोटे फूलों की डिजाइन में बनी ऑक्सीडाइज्ड बिछिया आजकल ऑफिस गोइंग गर्ल्स से लेकर हाउसवाइव्स तक की फेवरेट बनी हुई है। ये ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ड्रेस पर मैच होती है। सिर्फ 120 से 250 की रेंज में आप इसे चुनकर साड़ी, कुर्ता सेट, प्लाजो-टॉप पर वियर कर सकती हैं।
और पढ़ें- 1G गोल्ड में दें फैंसी ब्रेसलेट डिजाइंस, गिफ्ट देख झूम उठेगी बहन
स्लिम पैरों को स्टाइलिश शेप देने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं। इस बिछिया की सबसे खास बात है इसका सर्पिल घुमावदार डिजाइन। यह पैरों की बनावट को उभारती है और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ खास आकर्षण देती है।
कलरफुल स्टोन के साथ फेस्टिव रेडी बिछिया काफी ट्रेंड में हैं। इसमें जड़े कलरफुल या क्लियर स्टोन इसे ग्लैमरस लुक देते हैं। Stone Studded Adjustable खास मौकों पर आपके लुक को परफेक्ट टच देती है। सिर्फ 200 से 400 की रेंज में आपको एक से एक वैराइटी मिल जाएगी।
और पढ़ें- अब चांदी की जरूरत नहीं, 500 में खरीदें ऑक्सीडाइज्ड पायल
शाही फिनिश के लिए Tribal Engraved बिछिया परफेक्ट चॉइस हैं। ट्राइबल डिजाइन से प्रेरित यह बिछिया हाथ से उकेरी गई बूटी या गहनों जैसी फिनिश में आती है। यह एथनिक आउटफिट्स पर रॉयल टच देती है। आप लहंगा, अनारकली, कांजीवरम साड़ी के साथ इसे शान से पहन सकती हैं।
ऑफिस वियर के लिए सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन चाहिए तो Double Line Minimal बिछिया चुनें। अगर आप सिंपल और एलिगेंट डिजाइन चाहती हैं, तो डबल लाइन वाली मेटल बिछिया परफेक्ट चॉइस है। ये रोजमर्रा के लिए भी कंफर्टेबल और ट्रेंडी है।