Mangalsutra Trend 2025: हरतालिका तीज पर मंगलसूत्र करें अपग्रेड, बनवाएं मार्डन जमाने के 5 डिजाइंस

Published : Aug 03, 2025, 03:16 PM IST
Mangalsutra Designs

सार

Mangalsutra Designs: हरतालिका तीज पर पारंपरिक और मॉडर्न लुक के लिए आजमाएं हाफ बीड्स हाफ चेन, डबल चेन, सोलिटेयर पेंडेंट, ज्योमेट्रिक, चोकर स्टाइल 5 लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइस ये स्टाइल हर आउटफिट पर शानदार निखरते हैं। 

Hartalika Teej Fashion: हरतालिका तीज महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन सुहागिनें पूरे 16 श्रृंगार के साथ व्रत करती हैं और सज-धज कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। ऐसे में मंगलसूत्र पहनना भी बेहद जरूरी होता है, जो पति के लंबे जीवन और रिश्ते की निशानी माना जाता है। अगर आप इस तीज पर पारंपरिक के साथ-साथ मॉर्डन टच वाला मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस, जो हर आउटफिट और मौके पर खूबसूरत लगेंगे।

हाफ बीड्स हाफ चेन मंगलसूत्र

हाफ बीड्स और हाफ चेन वाला मंगलसूत्र आजकल बेहद पॉपुलर हो रहा है, जो ट्रेडिशन और मॉर्डन स्टाइल का बेहतरीन फ्यूजन पेश करता है। इस तरह के डिजाइन में आधे हिस्से में ब्लैक बीड्स होती हैं और आधे हिस्से में सिंपल गोल्डन चेन होती है, जिसमें डायमंड या स्टोन से जड़े छोटे-छोटे पेंडेंट लगे होते हैं। इसकी चेन थोड़ी छोटी होती है, जिससे यह नेकलाइन को खूबसूरती से हाईलाइट करता है। खास बात यह है कि इसे आप न सिर्फ एथनिक आउटफिट्स के साथ, बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेज या ऑफिस वियर पर भी आसानी से पहन सकती हैं, जो आपके लुक में ग्रेस और एलिगेंस दोनों जोड़ता है।

डबल चेन मंगलसूत्र

डबल चेन मंगलसूत्र का डिज़ाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसमें ब्लैक बीड्स की दो लेयर्स दी जाती हैं, जो इसे रिच और एलिगेंट लुक देती हैं। इसके साथ लगा डायमंड पेंडेंट थोड़ा हैवी होता है, जो पूरे डिजाइन को और भी आकर्षक बना देता है। आकार में यह छोटा होता है और इसे आप चोकर स्टाइल में भी पहन सकती हैं। इस हरतालिका तीज पर आप इसे स्टोन वर्क वाली साड़ी या एथनिक वियर के साथ स्टाइल करके एक शानदार ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

 

ि

सोलिटेयर पेंडेंट के साथ बना यह मंगलसूत्र सिंपल, एलिगेंट और क्लासी लुक देता है। हरतालिका तीज जैसे ट्रेडिशनल त्योहार पर इसे आप बनारसी साड़ी या चिकनकारी सूट के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ना सिलाई ना फिटिंग की टेंशन, राखी पर खरीदें रेडीमेड अनारकली-दुपट्टा सेट

ज्योमेट्रिक पेंडेंट मंगलसूत्र

अगर आप मॉर्डन लुक चाहती हैं, तो ज्योमेट्रिक शेप वाला मंगलसूत्र ट्राय करें। खासकर युवा महिलाएं हरतालिका तीज पर इसे फ्लेयर्ड कुर्ता सेट या प्लाजो सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

चोकर स्टाइल मंगलसूत्र

चोकर स्टाइल का मंगलसूत्र स्टाइलिश भी है और ट्रेडिशनल भी। यह नेकलाइन को खूबसूरती से हाईलाइट करता है। हरतालिका तीज की रात अगर आप कोई गाउन या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा।

और पढ़ें: 1G गोल्ड में दें फैंसी ब्रेसलेट डिजाइंस, गिफ्ट देख झूम उठेगी बहन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: टॉप 10 शहरों में सोने का भाव, इस सिटी में मिल रहा सबसे सस्ता सोना
Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स