1G गोल्ड में दें फैंसी ब्रेसलेट डिजाइंस, गिफ्ट देख झूम उठेगी बहन

Published : Aug 03, 2025, 12:48 PM IST
One Gram Gold Ladies Bracelet Desings

सार

Designer gold bracelets 1g: 1 ग्राम गोल्ड में बने ये फैंसी ब्रेसलेट डिजाइन ना केवल बहन को स्टाइलिश लुक देंगे बल्कि राखी पर एक अनमोल याद भी बन जाएंगे।

राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार और रिश्ते की मिठास का प्रतीक है। अगर आप इस बार अपनी बहन को कुछ खास और यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं तो 1 ग्राम गोल्ड में फैंसी ब्रेसलेट एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। कम वजन में भी आजकल कई ऐसे डिजाइन आते हैं जो देखने में स्टाइलिश हैं और बजट फ्रेंडली भी। इसमें आपको 14 कैरेट से 18 कैरेट गोल्ड की प्लेटिंग और पॉलिश के साथ एक से एक डिजाइनर पीस मिल जाएंगे। यहां देखें ऐसे ही कुछ यूनिक गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस जो बहन को जरूर पसंद आएंगे।

हार्ट लॉक डिजाइन गोल्ड ब्रेसलेट 

इस तरह के डिजाइंस में एक प्यारा सा हार्ट शेप होता है जिसमें छोटा सा लॉक डिजाइन रहता है। ये ब्रेसलेट बहन के लिए प्यार का सबसे सिंबलिक तोहफा है। ये 1 ग्राम गोल्ड में हल्का, फेमिनिन और डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

और पढ़ें -  सादा-सिंपल छोड़ें, ट्राय करें न्यू इंटरलॉक मंगलसूत्र डिजाइन

इन्फिनिटी गोल्ड ब्रेसलेट 

इन्फिनिटी सिंबल वाला गोल्ड ब्रेसलेट रिश्ते की अटूट डोर को दर्शाता है। सिंपल लेकिन डीप मैसेज देने वाला ये डिजाइन ट्रेंडी लड़कियों की पहली पसंद है। आपकी बहन को ये गिफ्ट बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

पर्सनलाइज्ड इनिशियल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन 

अगर आप बहन के नाम का पहला अक्षर गोल्ड प्लेट में कटिंग करवाकर ब्रेसलेट में जुड़वाएं, तो ये पूरी तरह पर्सनल गिफ्ट बन जाएगा। इन डिजाइन को 1 ग्राम में बनवाना भी आसान रहेगा।

बीडेड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन 

गोल्ड बीड्स और पतले चेन से बना ये ब्रेसलेट ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर फबता है। इसे बहन कॉलेज, ऑफिस या डेली कैजुअल्स के साथ पहन सकती है।

फ्रेंच नॉट स्टाइल ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइन

स्टाइलिश और थोड़ा हटकर कुछ देने की सोच रहे हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट है। इसमें गोल्ड को इस तरह से नॉट स्टाइल में मोड़ा जाता है कि वह दिखने में यूनिक लगता है।

और पढ़ें - 3 Gram Gold Ring डिजाइंस, राखी पर बहन को दें ये ट्रेंडी गिफ्ट

मिनिमल फ्लोरल डिजाइन ब्रेसलेट 

फूलों की आकृति वाला छोटा सा ब्रेसलेट हर लड़की की पसंद होता है। ये डिजाइन एलिगेंट भी होता है और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ खूब जंचता है। इसे पहनना बेहद आसान है और दिखने में भी काफी ग्रेसफुल है।

स्टार एंड मून थीम ब्रेसलेट

स्टार और मून शेप वाली थीम आजकल लड़कियों में काफी पॉपुलर है। 1 ग्राम गोल्ड में भी ये खूबसूरत और क्यूट दिखता है, जिससे बहन का दिल खुश हो जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Huggie Earring: मां संग बेटी भी पहनें, गोल्ड हग्गी इयररिंग्स
गोल और लंबे चेहरे को देंगे परफेक्ट लुक, ट्राय करें 6 झुमका डिजाइन