
मंगलसूत्र सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि एक पवित्र बंधन की निशानी होती है। लेकिन आजकल महिलाएं इसे सिर्फ परंपरा की तरह नहीं, बल्कि फैशन एक्सेसरी के तौर पर भी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में इंटरलॉकिंग मंगलसूत्र डिजाइंस का ट्रेंड काफी बढ़ा है ये न सिर्फ मॉडर्न लुक देते हैं बल्कि डेली वियर के लिए भी परफेक्ट होते हैं। अगर आप भी ट्रेडिशनल ब्लैक बीड्स और भारी पेंडेंट वाले मंगलसूत्र को पीछे छोड़कर कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो यहां दिए गए 5 ट्रेंडी इंटरलॉकिंग डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।
इस डिजाइन में दो हार्ट शेप्स एक-दूसरे में इंटरलॉक होते हैं जो आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते की मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाता है। पतली चेन में सेट ये डिजाइन लाइटवेट और रोमांटिक फील देता है। 18KT गोल्ड / CZ स्टोन्स के साथ इस तरह के डिजाइन डेली वियर और कैज़ुअल आउटफिट्स के लिए बेस्ट है।
और पढ़ें - बहन हो या ननद, खरीदें राखी में देने के लिए एडजस्टेबल रिंग के ट्रेंडी डिजाइन
दो रिंग्स एक-दूसरे में इंटरलॉक होकर सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक देती हैं। ये डिजाइन ऑफिस गोइंग महिलाओं के लिए खासतौर पर पॉपुलर हो रहा है। इस तरह के डिजाइन वेस्टर्न आउटफिट्स, साड़ी और सूट के साथ कमाल लगते हैं।
ये डिजाइन सिंबॉलिक और क्लासिक दोनों का परफेक्ट कॉम्बो लगता है। इंफिनिटी के साइन में दो लूप्स जुड़े रहते हैं। इसे पहनकर आप सिंपल भी दिखेंगी और ट्रेंडी भी लगेंगी। गोल्ड एंड ब्लैक बीड्स मिक्स वर्जन के साथ आप इसे खरीदें।
अब नाम की पहचान भी मंगलसूत्र का हिस्सा है। अपने और पार्टनर के नाम के पहले अक्षर को इंटरलॉक करवाकर कस्टमाइज्ड मंगलसूत्र बनवाएं। न्यूली वेड्स की ये पहली पसंद बन चुके हैं।
और पढ़ें - जाल वर्क बैंगल डिजाइन, कम गोल्ड में बनवाएं हैवी पैटर्न
अगर आप एलिगेंस और ग्लैमर दोनों चाहती हैं, तो डायमंड स्टडेड इंटरलॉक पेंडेंट चुनें। इसमें दो या तीन शेप्स डायमंड लाइन से जुड़ी होती हैं जो शाइन और सिंप्लिसिटी का कॉम्बिनेशन बनाती हैं। आपको 10,000 से 25,000 की रेंज में ये आसानी से मिल जाएंगे।