Jaal Work Gold Bangles: जाल वर्क बैंगल डिजाइन, कम गोल्ड में बनवाएं हैवी पैटर्न

Published : Aug 02, 2025, 01:18 PM IST
Jaal Work Gold Bangles Designs Latest Ideas

सार

Latest Jaal Bangles Gold Designs Ideas: कम बजट में भारी दिखने वाली गोल्ड ज्वेलरी चाहिए तो जाल गोल्ड बैंगल्स बेस्ट ऑप्शन हैं। चाहे शादी हो या तीज-त्योहार, कम वजन में रॉयल लुक देने के लिए ये डिजाइंस एक स्मार्ट और स्टाइलिश चॉइस हैं।

गोल्ड ज्वेलरी में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की डिमांड रहती है तो वो खूबसूरत, हल्की और स्टेटमेंट देने वाली डिजाइन की। खासकर जब बात बैंगल्स की हो, तो महिलाएं चाहती हैं कि कम वजन में भी उनकी चूड़ियां भारी और रिच दिखें। ऐसे में जाल गोल्ड बैंगल डिजाइंस आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ये डिजाइंस जालीदार पैटर्न में आती हैं, जो कम ग्राम में तैयार हो जाती हैं लेकिन पहनने पर बहुत रॉयल और भारी लगती हैं। अगर आप भी किसी शादी, त्योहार या अपने ट्रूजो के लिए ऐसी ही कोई स्टाइलिश लेकिन बजट फ्रेंडली चूड़ी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए परफेक्ट है।

क्लासिक जालीदार कटवर्क बैंगल

यह डिजाइन बारीक गोल्डन वायर से बनी होती है जिसमें फ्लोरल या जियोमैट्रिक पैटर्न का जाल तैयार किया जाता है। इसकी खास बात यह है कि ये सिर्फ 10 से 12 ग्राम गोल्ड में बन जाती है लेकिन देखने में यह पूरी हैवी चूड़ी जैसी लगती है। इसे आप किसी भी ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

और पढ़ें -  भारी दिखेंगे कान, 1 ग्राम में बनवाएं गोल्ड हूप्स

डबल लेयर जाल बैंगल डिजाइंस

इस डिजाइन में दो परतों में जाली वर्क किया गया होता है एक अंदर और एक बाहर। यह डिजाइन ब्राइडल या ओकेजनल वियर के लिए बेहतरीन है। 15-18 ग्राम में यह बैंगल मिल सकती है। मैट फिनिश या हाइ शाइन फिनिश के साथ ये आसानी से मिल जाएंगे।

स्टोन सेटेड जाल बैंगल

इसमें जाल के बीच छोटे कुंदन, रूबी या ज़िरकन स्टोन सेट किए जाते हैं, जिससे यह डिजाइन और भी एलीगेंट लगती है। यह शादी और पार्टी लुक के लिए आइडियल है।लगभग 13-16 ग्राम में आप इस तरह के डिजाइन बनवा सकते हैं। इसे मैचिंग स्टोन ईयररिंग के साथ पेयर करें।

घुंघरू जाल बैंगल डिजाइन

इस बैंगल में छोटे गोल्डन घुंघरू या बीड्स लगाए जाते हैं जो मूवमेंट पर झंकार देते हैं। यह डिजाइन ट्रडिशनल साड़ियों और सूट के साथ बहुत जचती है। इसे आप मेहंदी, हल्दी, रक्षाबंधन जैसे फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

और पढ़ें -  अब चांदी की जरूरत नहीं, 500 में खरीदें ऑक्सीडाइज्ड पायल

ओपन स्टाइल जाल बैंगल कफ पैटर्न डिजाइन

अगर आपको स्टाइल में मॉडर्न टच पसंद है, तो ओपन एंड कफ स्टाइल जाल बैंगल ट्राय करें। ये एक तरफ से ओपन होती है और पहनने में बहुत कंफर्टेबल होती है। यंग गर्ल्स के लिए ये बहुत ट्रेंडी ऑप्शन है।

ड्यूल टोन जाल बैंगल डिजाइन

यह डिज़ाइन गोल्ड और रोज गोल्ड या गोल्ड और व्हाइट गोल्ड कॉम्बिनेशन में आती है। जो इसे मल्टीओकेजन फ्रेंडली बनाता है। ये डिजाइन ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन