राखी पर बहन बेटियों को देनें के लिए एडजस्टेबल रिंग की कुछ शानदार गिफ्ट लेकर आए हैं। रिंग की ये हैवी से लेकर मिनिमल हर तरह के डिजाइन में मिल जाएगी।
Adjustable Ring Design: राखी के मौके पर गिफ्ट चुनते समय ऐसा ऑप्शन चुनना बेहतर होता है जो स्टाइलिश भी हो और हर किसी के लिए आसानी से फिट भी आ जाए। ऐसे में एडजस्टेबल रिंग एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है। ये रिंग्स न सिर्फ डिजाइन में खूबसूरत होती हैं, बल्कि किसी भी फिंगर साइज में एडजस्ट हो जाती हैं। अगर आप बहन, ननद या किसी क्लोज फ्रेंड को कुछ यूनीक और उनके पसंद का गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इन एडजस्टेबल रिंग्स को जरूर ट्राय करें।
एडजस्टेबल रिंग डिजाइन (Adjustable Ring Design For Rakhi)

नजरिया एडजस्टेबल रिंग (Adjustable Nazar Battu Ring)
ब्लू एविल आई या नजर बट्टू वाले डिज़ाइन आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। ये स्टाइलिश दिखते हैं और साथ ही पहनने वाले को बुरी नजर से बचाने की मान्यता भी है। गोल्ड या सिल्वर बेस पर बना ब्लू ऐविल आई पेंडेंट रिंग किसी भी इंडियन या वेस्टर्न ड्रेस के साथ जचता है।
स्पायरल एडी रिंग (Spiral Adjustable Ring)

अगर गिफ्ट में कुछ हटकर देना है तो यह स्पायरल डिजाइन वाली रिंग परफेक्ट है। यह रिंग दो से तीन लेयर में घूमती हुई बनी है जो एक यूनिक और आर्टिस्टिक लुक देती है। खास बात यह है कि इसे किसी भी फिंगर में आराम से एडजस्ट किया जा सकता है।
सिंपल मिनिमल डिजाइन रिंग (Minimal Adjustable Ring)

बहुत ज़्यादा ओवरडिजाइन गहने पसंद न करने वाली बहनों के लिए सिंपल, मिनिमल डिज़ाइन वाली रिंग बेस्ट गिफ्ट साबित होगी। यह रिंग्स छोटे स्टोन या सिंपल गोल्डन/सिल्वर फिनिश में मिलती हैं और रोज़ पहनने के लिए भी परफेक्ट रहती हैं।
सिल्वर एडजस्टेबल रिंग (Silver Adjustable Ring)
सिल्वर की ज्वेलरी हमेशा ट्रेंड में रहती है और स्किन फ्रेंडली भी होती है। सिल्वर फिनिश वाली एडजस्टेबल रिंग्स को आप वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी मैच कर सकती हैं और ये राखी से लेकर दिवाली तक हर त्योहार में एक स्टाइलिश टच देंगी।
क्यों है ये रिंग्स राखी गिफ्ट के लिए परफेक्ट?
- किसी भी फिंगर साइज में एडजस्ट हो जाती हैं।
- ट्रेंडी, मिनिमल और यूनीक डिजाइन्स।
- 200–300 रुपये में आसानी से मिल जाती हैं।
- डेली यूज के लिए भी परफेक्ट हैं।
- राखी, तीज, करवाचौथ और दिवाली जैसे त्योहारों में पहनने के लिए बेस्ट।
