Diamond Ring Price: वर्किंग लेडी के लिए 6 ऑरिजनल डायमंड रिंग डिजाइंस

Published : Jan 19, 2026, 09:37 PM IST

Diamond ring designs with price: ऑरिजनल डायमंड रिंग ऐसी ज्वेलरी है, जो डेली ऑफिस लुक से लेकर फॉर्मल मीटिंग तक परफेक्ट लगती है। यहां देखें वर्किंग वुमन के लिए सबसे बेस्ट डिजाइन ऑप्शन।

PREV
17
वर्किंग लेडी के लिए 6 Diamond Ring डिजाइंस

आज की वर्किंग लेडी के लिए ज्वेलरी सिर्फ डेकोरेशन नहीं, बल्कि स्टेटमेंट ऑफ एलिगेंस और कॉन्फिडेंस होती है। खासकर ऑरिजनल डायमंड रिंग ऐसी ज्वेलरी है, जो डेली ऑफिस लुक से लेकर फॉर्मल मीटिंग तक परफेक्ट लगती है। अगर आप जानना चाहती हैं कि असली डायमंड रिंग की कीमत कितनी होती है और कौन-से डिज़ाइन वर्किंग वुमन के लिए सबसे बेहतर हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

27
मिनिमल सॉलिटेयर डायमंड रिंग

पतले गोल्ड बैंड पर एक छोटा सॉलिटेयर डायमंड यह डिजाइन ऑफिस वियर के लिए सबसे पॉपुलर है। यह सिंपल होते हुए भी बहुत क्लासी लगता है। आपको ₹18000 से ₹30000 की रेंज में स्लीक डिजाइंस डेली वियर और फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट हैं।

37
ओपन एंड डायमंड रिंग

ओपन एंड डिजाइन वाली डायमंड रिंग्स आजकल वर्किंग वुमन में काफी ट्रेंड में हैं। यह मॉडर्न और कंफर्टेबल होती है। इस तरह की रिंग आपको ₹22000 की शुरुआती कीमत से 50000 में मिल जाएगी। ये ट्रेंडी एकदम लेकिन एलिगेंट लुक देगी। 

47
लॉन्ग शेप डायमंड रिंग डिजाइन

नस्क्वायर, वी-शेप या सर्कल पैटर्न में बनी इस तरह की लॉन्ग शेप डायमंड रिंग्स मॉडर्न वर्किंग लेडी के लिए परफेक्ट हैं। ये डिजाइंस बहुत यूनिक दिखती हैं। ये ₹25000 से ₹45000 की रेंज में आपतो मिल जाएगी। इस तरह की डिजाइन क्रिएटिव और स्मार्ट अपील देती हैं।

57
सिंगल लाइन डायमंड रिंग

इस रिंग में छोटे-छोटे डायमंड्स एक लाइन में जड़े होते हैं। यह डिजाइन हाथ में स्लीक और प्रोफेशनल फील देता है। इस तरह की रिंग 18 कैरेट में आपको 20000-35000 में मिल जाएगी। ये वर्किंग लेडीज के लिए परफेक्ट रहेगी।

67
लीफ पैटर्न डायमंड रिंग

येलो गोल्ड और व्हाइट स्टोन के कॉम्बिनेशन वाली ये लीफ पैटर्न डायमंड रिंग भी शानदार चॉइस है। वर्किंग और पार्टी दोनों के लिए ये सूटेबल होती हैं। ऐसे डिजाइन दिखने में प्रीमियम लगते हैं। ये आपको ₹28000 से 50000 में आसानी से मिल जाएगी। 

77
फैंसी रोज गोल्ड डायमंड रिंग

अगर आप ट्रेडिशनल येलो गोल्ड से हटकर कुछ चाहती हैं, तो रोज गोल्ड डायमंड रिंग बेस्ट है। यह हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगती है। सॉफ्ट, फीमिनिन और ट्रेंडी लुक के लिए आप ऐसी डिजाइंस को ₹25000 से ₹40,000 में ले सकती हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories