सिंदूर खेला में फैशन की बहार, 300 रु वाले ऑक्सीडाइज्ड बैंगल संग बढ़ाएं हाथों की शान

Published : Sep 29, 2025, 02:29 PM IST
Oxidised bangles

सार

Durga Puja 2025: सिंदूर खेला पर सफेद या लाल साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स और कड़े पहनकर पाएं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक। जानें 300 रुपए के अंदर मिलने वाले ज्वेलरी डिजाइन्स और स्टाइलिंग टिप्स।

शारदीय नवरात्रि के नवमी के दिन सिंदूर खेला मनाया जाता है। जहां सुहागिन महिलाएं एक-दूसरे को लाल सिंदूर लगाकर इस पर्व को मनाती हैं। इस दिन लाल या सफेद साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आपने साड़ी डिसाइड कर ली है लेकिन ज्वेलरी के लिए कंफ्यूज हैं तो परेशान मत होइए। आज हम आपको 300 रुपए के अंदर मिलने वाली Oxidised Bangles के बारे में बताएंगे। एक तो ये सोबर साड़ी को फैंसी लुक देते हैं और बजट में भी फिट बैठते हैं।

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर मेटल कंगन

चांदी की तरह दिखने वाले ये कंगन एंटीक और ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है। इन्हें नक्काशी, डॉट पैटर्न, फ्लोरल और जियोमेट्रिक मोटिफ पर तैयार किया जाता है। हाथों को रॉयल और भरवा लुक देने के लिए स्टैक्ड स्टाइल में इसे चुना जा सकता है। सिंदूर खेला 2025 पर आप सोबर सफेद साड़ी पहन रही हैं तो हाथों में अलता संग इसे स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 200-300 रुपए में ऐसा बैंगल सेट आराम से मिल जाएगा।

ऑक्सीडाइज्ड कड़ा डिजाइन

घुंघरू वाले कड़े हाथों को भड़कीला लुक देने के साथ साड़ी-लहंगा के अलावा इंडो वेस्टर्न के साथ भी मैच कर जाते हैं। आप राजस्थानी कड़ा स्टाइल और चूड़ी सेट दोनों इसे खरीद सकती हैं। ऐसे बैंगल क्लासिक और पारंपरिक लुक का परफेक्ट कॉम्बो है जिसे विकल्प बनाया जा सकता है। आप इसे लाल साड़ी के साथ वियर करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल सेट

सिंदूर खेला में मॉर्डन लेडी वाला लुक चाहिए तो ज्यादा तामझाम की बजाय इस तरह की पतली सिल्वर मेटल चूड़ियां कैरी करी सकती हैं। ये लाइटवेट होने के साथ कंफर्ट भी देती हैं। वहीं, जिन महिलाओं को प्योर ट्रेडिशनल लुक चाहिए वे हैंडीक्राफ्ट नक्काशी और एनामेल (मीना) वर्क पर ऐसे फ्लोरल बैंगल चुन सकती है। ये डिजाइन बोहो ज्वेलरी से मिलती-जुलती है। आप इसे किसी भी सिंपल ड्रेस संग स्टाइल कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

ये भी पढ़ें- काजोल vs रानी मुखर्जी, दुर्गा पूजा में किसकी साड़ी ज्यादा महंगी?

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

2025 में सिंदूर खेला कब मनाया जाएगा ?

नवरात्रि के बाद मां दुर्गा को विदाई देने के लिए खास रस्म निभाई जाती हैं, जहां सुहागिन महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। इस बार सिंदूर खेला 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि से दिवाली तक रोशन होगा हर कोना, महंगे मोमबत्तियां नहीं, जलाएं ये होममेड कैंडल दीप

सिंदूर खेला कौन खेल सकता है?

सिंदूर खेला पारंपरिक तौर पर सुहागिन महिलाएं खेलती हैं लेकिन बदलते जमाने के साथ अब इस पर्व में हर कोई शामिल होता है।

सिंदूर खेला कहां का त्योहार है?

पश्चिम बंगाल में सिंदूर खेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन