Homemade Candle Diya: अब दीया में नहीं पड़ेगी तेल और बत्ती अलग-अलग डालने की जरूरत, क्योंकि हम लाए हैं ऐसी ट्रिक, जिससे आपकों सिर्फ दीया के ऊपर रखकर जलाने की ही जरूरत है। हम आपको कैंडल दीप बनाने की बढ़िया ट्रिक बताएंगे, जिससे दीप आसानी से जल जाएगी।

How to Make Candle Diya: नवरात्रि, दिवाली और करवा चौथ का महापर्व आ गया है। इस समय घर की साफ-सफाई और सजावट का होता है, तो वहीं लोग रौशनी के लिए दीप, बत्ती, कैंडल और लाइट की खरीदी भी करने लगते हैं। अगर आप भी बाजार से महंगे कैंडल, दीया और बत्ती लाते हैं, तो इस बार ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। आपके लिए हम खास जुगाड़ी लाए हैं, जिससे आप बाजर के महंगे कैंडल बत्ती को घर पर आसानी से बना सकते हैं। मात्र कुछ ही चीजों का इस्तेमाल कर आप कैंडल बत्ती बनाकर रेडी कर सकते हैं, जो कि न सिर्फ बजट-फ्रेंडली आइडिया है बल्कि होम डेकोर को अलग और खास लुक भी देगा।

घी, कैंडल और गोल बत्ती से दीप बत्ती कैसे बनाएं

YouTube video player

  • होममेड दीप बनाने के लिए आपको किसी महंगे सामान की जरूरत नहीं है।
  • बस घी, साधारण कैंडल और गोल बत्ती से सुंदर दीप तैयार किया जा सकता है।
  • सबसे पहले एक कैंडल को हल्का गर्म करके उसका मोम पिघला लें।
  • अब उसमें थोड़ा पिघला हुआ घी और कपूर डालकर मिक्स करें।
  • अब छोटे कटोरी की तरह मोल्ड या स्टील के ढक्कन में इस पिघले मोम को डालें और बीच में एक-एक गोल बत्ती सेट करें।
  • जब यह जम जाए तो आपकी DIY कैंडल दीप तैयार हो जाएगी। 
  • तैयार दीप बत्ती को मोल्ड से बाहर निकालें और ठंडी जगह पर कुछ घंटों के लि छोड़ दें।
  • बत्ती जब अच्छे से ठंडी हो जाए तो एयरटाइट कंटेनर में ठंडी जगह पर रखें।
  • होममेड बत्ती नवरात्रि पूजा से लेकर दिवाली की रात में जला सकते हैं।

इसे भी पढें- DIY Dhoop: ऑर्टिफिशल खूशबू से न करें घर का वातावरण खराब, 10 मिनट में बनाएं सुगंधित धूप

खूबसूरत दीप को डेकोर करने के टिप्स

  • होममेड दीप की सबसे खास बात यह है कि आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से सजा सकते हैं।
  • इसके लिए कलरफुल ग्लिटर, मोती, स्टोन, सूखे फूल या कलरफुल पेंट का इस्तेमाल करें।
  • मोल्ड को सजाकर ही मोम डालें तो दीप और भी खूबसूरत लगेगा।
  • अगर आप दीप को ट्रेडिशनल टच देना चाहते हैं तो पीतल या मिट्टी के छोटे दीपकों में मोम और बत्ती डालकर उन्हें रंगोली के बीच रख सकते हैं।
  • वहीं मॉडर्न टच के लिए ग्लास जार या टी-लाइट होल्डर में इन होममेड कैंडल दीप को डेकोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Peacock Feather DIY: फैशन से होम डेकोर तक, ₹10 के मोरपंख से बनाएं बेस्ट जुगाड़