Home made dhoop: नवरात्रि में पूजा के फूलों को फेंकने की बजाय उनका इस्तेमाल घर में शुद्ध और सुगंधित DIY Dhoop बनाने के लिए करें। गुलाब, गेंदे या कमल की पंखुड़ियों के साथ कपूर, घी और हवन सामग्री मिलाकर धूपबत्ती आसानी से घर पर तैयार करें।

DIY Dhoop: नवरात्रि में पूजा के फूल ज्यादातर घरों से खूब निकलते हैं। अगर आप इन फूलों को फेंक देते हैं, तो ऐसा बिल्कुल ना करें। आप गुलाब की पंखुड़ियां का इस्तेमाल कर घर में धूप बना सकते हैं। घर में बनी धूप जहां एक और शुद्ध होती है, वहीं पूरे वातावरण को सुगंधित कर देती हैष आइए जानते हैं घर में कैसे धूप को तैयार किया जा सकता है।

DIY धूप के लिए जरूरी सामग्री

  • कपूर
  • देसी घी
  • हवन सामग्री
  • गुलाब की पंखुड़ी

घर में धूप बनाने की विधि

View post on Instagram

सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरीके से साफ कर लें और उससे गंदगी हटा लें। आप या तो धूप दिखाकर या फिर किसी बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों को सुखा होने तक चलाएं। जब यह सूख जाएं, तो इन्हें एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें। अब मिक्सर जार में थोड़ी हवन सामग्री और सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियां को मिलाकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को छान लें। छने हुए पाउडर में थोड़ा सा कपूर, दो चम्मच देसी घी मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को धूपबत्ती की आकृति दें। आप इन्हें बाहर रखकर कुछ दिन तक सुखा भी सकती हैं। ऐसे कुछ ही समय में आप आसानी से घर में धूप तैयार कर लेंगी।

और पढ़ें: सर्द हवाओं के झोके से भी नहीं सूखेगी पत्तियां, विंटर होम डेकोर के लिए चुनें 5 लो मेंटेनेस पौधे

घर में बनी धूप को सुगंधित बनाने के लिए क्या करें?

View post on Instagram

घर में बनी धूप में अगर आप सुगंध को बढ़ाना चाहते हैं तो एक फूल के बजाय आप कई फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कमल के फूल, गुलाब, गेंदे आदि की पंखुड़ियों को सुखाने के बाद उसमें चंदन का पाउडर, कपूर नारियल का फाइबर मिलाकर पीस लें। अब मिश्रण को छानकर उसमें गुलाब जल और घी मिलाएं। यह सब मिश्रण जलने के बाद वातावरण को खुशबूदार बना देते हैं।

और पढ़ें: फ्रिज में रखा पनीर खट्टा हो जाए या रबड़ सा हो जाए तो इन टिप्स से बनाएं खाने लायक