बोहो स्टाइल बिछिया डिजाइंस, ऑक्सीडाइज्ड में चुनें 5 एडजस्टेबल Ideas

Published : Jan 25, 2026, 01:03 PM IST

Toe Ring Oxidised Silver Boho Designs: ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बोहो बिछिया डिजाइंस अब ट्रेंडी एक्सेसरी बना चुके है। बोहो बिछिया को हमेशा न्यूड नेल पॉलिश, सिल्वर एंकलेट और ओपन फुटवियर के साथ पहनें, इससे लुक ज्यादा क्लीन और ट्रेंडी लगेगा।

PREV
15
बोहो स्टाइल बिछिया डिजाइंस, ऑक्सीडाइज्ड में चुनें 5 एडजस्टेबल Ideas

आजकल जूलरी में सिर्फ चमक नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी और स्टाइल स्टेटमेंट भी मायने रखता है। ऐसे में बोहो (Boho) स्टाइल जूलरी खासकर यंग गर्ल्स और मॉडर्न महिलाओं के बीच तेजी से ट्रेंड कर रही है। ट्रेडिशनल बिछिया अब सिर्फ शादीशुदा महिलाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि ऑक्सीडाइज्ड बोहो बिछिया डिजाइंस ने इसे फैशन एक्सेसरी बना दिया है। सबसे बड़ी खासियत एडजस्टेबल फिट है जिससे कोई भी महिला आसानी से इसे पहन सकती है, वो भी बिना साइज की टेंशन के।

मिनिमल एडजस्टेबल बोहो बिछिया

जो महिलाएं सिंपल स्टाइल पसंद करती हैं, उनके लिए यह डिजाइन परफेक्ट है। पतली ऑक्सीडाइज्ड फिनिश, हल्का पैटर्न और ओपन-एंड एडजस्टेबल फिट सब कुछ बैलेंस में रहता है।

25
लीफ और ट्राइबल मोटिफ बिछिया

नेचर-इंस्पायर्ड लीफ पैटर्न और ट्राइबल आर्ट बोहो स्टाइल की पहचान है। ऑक्सीडाइज्ड फिनिश इसे रॉ और रिच लुक देती है। इसे एंकलेट के साथ पहनेंगी तो लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।

35
कलरफुल स्टोन बोहो बिछिया डिजाइन

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर में कलरफुल स्टोन का कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा पॉपुलर है। यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट बनाती है। ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ फेस्टिवल लुक देते हैं।

45
ऑक्सीडाइज्ड बीड्स बोहो बिछिया

इस डिजाइन में छोटे-छोटे सिल्वर बीड्स लगे होते हैं, जो बोहो वाइब को पूरा करते हैं। एथनिक कुर्ती, एंकल लेंथ ड्रेसेज और खुले पैर के सैंडल के साथ यह बिछिया बेहद स्टाइलिश लगती है। ये लाइटवेट और डेली वियर फ्रेंडली के लिए परफेक्ट हैं।

55
टैसल और घुंघरू वर्क बिछिया

अगर आपको थोड़ा हटके और प्लेफुल डिजाइंस पसंद हैं, तो टैसल और मिनी घुंघरू वाली बिछिया बेस्ट ऑप्शन है। चलते समय हल्की-सी आवाज इसे और खास बना देती है। ये बोहो संग देसी फ्यूजन देते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories