Sequin Disc Anklet: सॉफ्ट शाइन एलिगेंट डिजाइन ! सिल्वर सीक्वेन डिस्क एंकलेट

Published : Jan 25, 2026, 03:44 PM IST

Sequin Disc Anklet Silver New: हैवी चांदी की पैजब पहनकर थक चुकी हैं तो जरा ठहर जाइए, ट्राई करें 2026 के लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल सीक्वेन डिस्क एंकलेट जो स्लीक और स्टर्लिंग पैटर्न पर आती है। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

PREV
16
सीक्वेन डिस्क एंकलेट सिल्वर डिजाइन

पायल के बिना मैरिड वुमन क्या लड़कियों का फैशन अधूरा होता है। फैमिनिन लुक की चाहत लेकिन मिनिमिलिस्ट डिजाइन चाहिए तो चेन-झालर से हटकर सीक्वेन डिस्क एंकलेट को चुनें। Sequin Disc Anklet में छोटे-छोटी बॉल्स और चपटी डिजाइन का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे स्टाइलिश और बोहोमिन बनाता है। आप भी ऑफिस से लेकर कॉलेज में बिना घुंघरू वाली चांदी की पायल लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें। 

26
925 सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड चार्मिंग डिस्क पायल

तस्वीर में दिखाई गईं दोनों सिल्वर एंकलेट मजबूत और स्टेटमेंट पीस है। जिसमें घुमावदार सिल्वर ट्यूब S Link स्टाइल है, जो हर पैर पर फिट बैठता है। साथ में बटरफ्लाई चार्म और चपटे चार्म खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। ये रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है।

वहीं दूसरी तस्वीर में चांदी एकलेट डेलिकेट पैटर्न पर है, जिसे ऑफिस से लेकर कॉलेज तक आसानी से पहना जा सकता है। इसे चांदी और ऑक्सीडाइज्ड मिक्स चेन पर बनाया गया है, जोकि फ्लैक्सिबिलिटी दे रहा है। साथ में फ्लोलर मोटिफ सुंदर लग रहे हैं। यह वेस्टर्न और एथनिक हर आउटफिट के साथ कमाल लगेगी।

36
न्यू सिल्वर पायल डिजाइन सिंपल

925 चांदी और ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर पर मिक्स डिजाइन पर दो अलग-अलग तरह के डिजाइन दिखाए गए हैं, जोकि आजकल काफी ज्यादा डिमांड है। अगर आप स्टोन पसंद करती हैं तो डिस्क स्टाइल पर ड्रम बीड रूबी पिंक स्टोन पायल चुनें। इसमें छोटे-छोटे बेलनाकार सिलवर बीड्स लगाए गए हैं, जो विंटेज+बोटे लुक देता है। साथ में पतली सी क्लासिक चेन और लॉबस्टर क्लैप हुक इसकी खूबसूरत और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

स्नैक चेन डिस्क पायल

ये पायल काफी स्मूथ और स्लीक जो मॉडर्न गर्ल्स को काफी पसंद आती है। इसे कई लोग Snake Chain Payal के नाम भी जानते हैं जो नाजुक और मॉडर्न डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। इसमें फ्लोरल मोटिफ डिस्क संग बीच में एमराल्ड ग्रीन स्टोन लगे हैं। ये थोड़ा ट्रेडिशनल और एथनिक टच संग आता है।

स्टाइलिंग टिप- ये पायल ऑफिस वियर और शॉर्ट कुर्ती संग वियर करने के लिए परफेक्ट रहेगी।

46
स्नैक चेन एकलेंट फॉर गर्ल्स

सिल्वर डिस्क एंकलेट से इंस्पायर्ड ये पायल डिजाइन सुंदर और मॉडर्न जो स्टर्लिंग लुक में आती है। डिटेलिंग की बात करें तो तस्वीर में दिखाई गईं दोनों डिजाइन्स सर्पेटाइन चेन पर हैं जो दिखने में स्लीक और पैरों पर ग्रेसफुल लगती हैं। साथ में चांदी के बीड्स-मनके और Lobster Clasp Hook लुक कंप्लीट कर रहा है। आप चाहे तो इसे ट्रेडिशनल छल्ले वाले हुक पर भी खरीद सकती हैं। एंटीक फिनिश वाली ये डिजाइन्स हर रोज के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

स्टाइलिंग टिप

  •  ़कॉलेज-ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक देगी।
  •  Heavy Payal नहीं पसंद है तो सूट-साड़ी के साथ के लिए ये बेहतरीन है। 
  • इस तरह की पायल शॉर्ट्स और मैक्सी ड्रेस के साथ भी प्यारी लगती हैं।

ये भी पढ़ें- Diamond Bali: सोने की कीमत में हीरा खरीदें ! डायमंड हगी इयररिंग्स

56
चेन सिल्वर एंकलेट

बॉक्स चेन पर ऐसी सिंपल पायल बारीक डिजाइन्स पर है, जो पहनने पर काफी सॉफ्ट लगती है। इसमें चेन को इस तरह से जोड़ा गया है जो ट्विस्टेड और डबल लेयर का अहसास कराती है। वहीं, दूसरी फोट में चांदी की चेन पर सिल्वर स्टार और राउंड मनके लगे हैं यह काफी ट्रेंडी और एलीट क्लास है। ऑनलाइन स्टोर्स पर लाइट ऑक्सीडाइज्ड फिनिश संग ये खरीदी जा सकती है।

स्टाइलिंग टिप

  • जींस, शॉर्ट कुर्ती और वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनें
  • गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन
  • घुंघरू और स्टोन कम हैं जो ऑफिस और रोजाना के लिए इसे बेस्ट बनाते हैं

ये भी पढ़ें- Silver Choker Chain: एलीगेंस का नया नाम, 1 ग्राम सिल्वर नेकलेस चार्म

66
सीक्वेन डिस्क मॉडर्न पायल

सिल्वर मिक्स मॉडर्न ऑक्सीडाइज्ड ट्विस्टेड पैटर्न वाली ये एंकलेट स्टाइलिश होने के साथ काफी मजबूत होती है। साथ में लगा मीनाकारी स्टोन स्टोन खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप अगर कुछ हल्का बट यंग पैटर्न ढूंढ रही हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

स्टाइलिंग टिप्स 

  • 925 सिल्वर पायल समय के साथ पुरानी हो जाती है। ऐसे में पानी में जाने वक्त इसे उतार दें ताकि रंग फीका न हो
  • अगर रंग उतर गया है तो हल्के टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा से धीरे-धीरे साफ करें
  • आप कभी-कभी पायल पहनती हैं तो एयर टाइट पैकेट या मखमल डिब्बों का यूज, जिससे ये जल्दी खराब नहीं होती हैं
Read more Photos on

Recommended Stories