
How to Style Shakha Pola: बंगाली कल्चर की पहचान बनाने वाली साड़ी अगर कोई है, तो वह है लाल पाड़ साड़ी। सफेद और लाल बॉर्डर वाली यह साड़ी सिर्फ एक साड़ी नहीं बल्कि परंपरा और आस्था का प्रतीक है। खासकर शादी और दुर्गा पूजा के मौके पर महिलाएं इस साड़ी को पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा लेती हैं। लेकिन अगर इस लुक को और अधिक परफेक्ट बनाना है तो शाखा पोला से बेहतर कोई और दूसरा गहना नहीं हो सकता। हाथों में पहने जाने वाले ये कंगन हर बंगाली शादीशुदा स्त्री की पहचान है। ऐसे में अगर आपको दुर्गा पूजा के लिए शाखा पोला बैंगल चाहिए, तो ऑनलाइन और बाजार में 500 रुपये तक में आपको शाखा पोला की कई खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगी, जिन्हें लाल पाड़ साड़ी के साथ पहनकर हाथों को एकदम मैचिंग और रॉयल लुक दे सकती हैं। चलिए देखते हैं शाखा पोला बैंगल के 4 फैंसी डिजाइन जो देगी लाल पाड़ साड़ी को नई खूबसूरती।
अगर आप हाथों में एक ऐसा लुक चाहती हैं जो ट्रेडिशनल होने के साथ ही मॉडर्न भी लगे तो गोल्ड और स्टोन वर्क वाली शाखा पोला आपके लिए बेस्ट है। इस शाखा पोला के इस डिजाइन में साधारण लाल और सफेद रंग की बैंगल्स के बीच गोल्डन टच और चमकते स्टोन्स दिए गए हैं। जब इसे लाल पाड़ साड़ी के साथ पहना जाता है, तो यह हाथों को शाही लुक देता है और साड़ी की लाल किनारी से खूबसूरती से मेल खाता है।
इसे भी पढ़ें- शंखा पोला से लेकर सोने का मुकुट तक, ये हैं बंगाल की सबसे मशहूर ज्वेलरी !
शाखा पोला की यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो थोड़े भारी और खास कड़े पसंद करती हैं। हाथी और मोर मुंह वाली शाखा पोला को खास डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। हाथी और मोर की नक्काशी इसे ट्रेडिशनल लुक देती है। शादी, पूजा या किसी खास अवसर पर इसे लाल पाड़ साड़ी के साथ पहनने से आपका पूरा लुक और भी अट्रैक्टिव लगेगा।
शाखा पोला के बीच में आर्टिफिशियल गोल्डन कलर की छोटी-छोटी मोर और चौकोर डिजाइन बने हैं, जो बैंगल को बेहद अनोखा लुक दे रहे हैं। यह डिजाइन न केवल किफायती है, बल्कि पहनने में हल्का और खूबसूरत भी लगेगा। मोर के डिजाइन से ट्रेडिशनल टच मिलता है, जबकि गोल्डन रंग इसे त्योहारों और फंक्शन में पहनने के लिए स्पेशल बनाता है।
इसे भी पढ़ें- हीरा-मोती छोड़ डेली वियर में पहनें बंगाली शाखा पोला चूड़ियां
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो चौकोर शेप वाली शाखा पोला आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसके कोनों पर गोल्डन टच और बीच में छोटे-छोटे स्टोन्स की सजावट हुई है। ये बैंगल्स हाथों को न सिर्फ भरा हुआ लुक देते हैं, बल्कि पहनने पर आपकी लाल पाड़ साड़ी की खूबसूरती भी और ज्यादा पारंपरिक लगती है।