सोना-हीरा दिखेगा कुछ फीका! तीज में बहू को दें 4 सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन

Published : Aug 18, 2025, 05:17 PM IST
Silver Bangle Bracelet Designs

सार

Silver Bangle Bracelet Designs: हरतालिका तीज पर बहू-बेटियों के हाथों को सजाने के लिए सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट का ट्रेंडी कलेक्शन। फ्लावर, पर्ल और इनफिनिटी डिजाइन वाले सिल्वर ब्रेसलेट खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली हैं।

Fancy Silver Bangle Bracelet: हरतालिका तीज में घर की बहू और बेटिया सोलह श्रृंगार कर सजती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। अपनी बहू के हाथों को सजाने के लिए आप फैंसी सिल्वर बैंगल के खूबसूरत डिजाइन खरी सकती हैं। ऐसी बैंगल्स में आप कलरफुल नग भी मिल जाएंगे, जो हाथों को चमका देंगे। सिल्वर ब्रेसलेट बजट में मिल जाते हैं और फैशनेबल लुक कायम करते हैं। जानिए कुछ सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट के बारे में।

इनफिनिटी डिजाइन सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट

चांदी के ब्रेसलेट या बैंगल्स खरीद रही हैं, तो उनमें सिंपल डिजाइन खरीदने के बजाय आप इंफिनिटी डिजाइन खरीद सकती हैं। हाथों में एक-एक यह एडजेस्टेबल ब्रेसलेट कम बैंगल छोटे हाथों में आसानी से आ जाते हैं और हाथों को खूबसूरत बढ़ाते हैं। आपको ऐसे बैगल्स टि्वस्डे डिजाइन में भी मिल जाएंगे। 

ट्विस्टेड सिल्वर बैंगल डिजाइन

ट्विस्टेड सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन को देखने पर 2 बैंगल का लुक दिखता है। ऐसा लगता है जैसे 2 बैंगल्स को एक साथ मोड़ कर खूबसूरत डिजाइन तैयार की गई है। आप 10 से 20 हजार के अंदर ऐसे खूबसूरत बैंगल्स खरीद कर बहू के हाथों में पहना सकती हैं। ऐसे बैंगल्स में आपको फ्लावर डिजाइन भी मिल जाएंगे जो दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। 

और पढ़ें: पैरों में खिले फूल की बहार, 500-1000 रुपए में मिल रही लेटेस्ट फ्लोरल बिछिया

पर्ल सिल्वर बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन 

कमल या फिर गुलाब के डिजाइन से सजे सिल्वर ब्रेसलेट भी काफी खूबसूरत दिखते हैं। ऐसे ब्रेसलेट में आपको मोतियों के डिजाइन भी मिल जाएंगे। यह बैंगल की तरह नहीं दिखते हैं। इनका हैवी लुक हाथों को सजा देता है। आप दोनों हाथों के लिए इस तरह की बैंगल सेट खरीद सकते हैं। साथ में सिल्वर या डायमंड की रिंग पहनकर हाथों को एस्थेटिक लुक दें। 

फ्लावर डिजाइन सिल्वर एडजेस्टेबल ब्रेसलेट

सिल्वर बैंगल में फ्लावर की डिजाइन भी आप खरीद सकती हैं। फ्लावर की डिजाइन पूरे बैंगल में नहीं होती है बल्कि आगे की तरफ बनी होती है। ऐसे बैंगल्स को आसानी से एडजस्ट किया जाता है और बिना किसी परेशानी के पहना भी जा सकता है। आप चाहे तो एक हाथ में ही सिल्वर फ्लावर डिजाइन का बैंगल पहन सज सकती हैं। 

और पढ़ें: Gold Bridal Rings: 2g में बनवाएं हैवी ब्राइडल रिंग, 7 डिजाइन की हाई डिमांड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन