
ब्राइडल गोल्ड रिंग को भारी और ज्यादा वजन में ही बनवाया जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है। आजकल 2 ग्राम गोल्ड में भी ऐसी शानदार ब्राइडल रिंग डिजाइन मिल रही हैं, जो देखने में बिल्कुल ब्रॉड और रिच फिनिश देती हैं। छोटी साइज होने के बावजूद ये रिंग्स खास मौके पर रॉयल लुक देने के साथ बाद में डेली वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। यहां देखें 2 ग्राम में बनने वालीं ट्रेंडी और स्टाइलिश Gold Bridal Ring Designs, जिनको आप बनवा सकती हैं।
ब्राइडल रिंग में ऊपर की तरफ चौड़ी गोल्ड बैंड होती है, जो नीचे की तरफ खुली (open) रहती है। बीच में छोटा सॉलिटेयर डायमंड या सी-जेड (CZ) स्टोन लगा होता है। 2 ग्राम में यह रिंग बेहद एलिगेंट और ब्राइडल फील देती है।
और पढ़ें- सॉलिड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस, जो ना टूटेंगे न जल्दी घिसेंगे
इस डिजाइन में रिंग की पूरी बॉडी पर यूनिक कटवर्क या फूल-पत्ती की कटिंग होती है। यह डिजाइन देखने में काफी ब्रॉड लगता है लेकिन वजन कम रहता है, इसलिए दुल्हनें इसे अपनी शादी या रिसेप्शन के लिए पसंद कर रही हैं।
इस रिंग में दो पतली गोल्ड बैंड एक-दूसरे के साथ जुड़ी होती हैं और सेंटर में एक छोटा स्टोन या मोती लगा होता है। यह 2 ग्राम में भी फुल ब्राइडल लुक देती है और बाद में फॉर्मल पहनावे के साथ भी पहनी जा सकती है।
और पढ़ें- 1K में अटैच पायल-बिछिया, पुराने छोड़ नए डिजाइंस खरीदें
ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड टेक्सचर वाली गोल्ड रिंग ट्राय करें। इसमें हल्की काले रंग जैसी फिनिश रहती है और बीच में मोर या मंगला मुद्रा की डिजाइन उकेरी रहती है जो इसे एथनिक फंक्शन के लिए परफेक्ट लगती है।
अगर आप चाहें तो 2 ग्राम में हार्ट शेप डबल स्टोन वाली डिजाइन भी बनवा सकती हैं। यह सिंपल लगती है लेकिन नई दुल्हन के लिए बहुत प्यारा और रोमांटिक टच देती है।
और पढ़ें- डायमंड भी फेल! 300 में खरीदें सिल्वर स्टोन बिछिया
ब्रोकेड साड़ी जैसे पैटर्न को रिंग के ऊपर उकेरा जाता है और यह बिल्कुल ब्रॉड रिंग जैसा फील देती है। इस डिजाइन की खास बात यह है कि यह हैवी लगती है लेकिन पहने में हल्की और आरामदायक रहती है।
रिंग के सेंटर में फूल का बड़ा स्टोन और उसके चारों ओर छोटे-छोटे स्टोन लगे होते हैं। यह रिंग 2 ग्राम में भी बहुत रॉयल लुक देती है और खासतौर पर मेंहदी या रिसेप्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है।