
Stylish Bichhiya Designs 2025: सुहागन महिलाओं को पैरों में बिछिया पहनना उतना ही जरूरी है, जितना गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाना। ऐसे में महिलाओं को अलग-अलग तरह के डिजाइन की बिछिया पहनने का बहुत शौक होता है। अगर आप वही सिंपल रिंग पैटर्न की बिछिया पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपको बताते हैं लेटेस्ट फ्लोरल डिजाइन बिछिया। जो आपके पैरों की उंगलियों की शोभा बढ़ाएगी और एक खूबसूरत सुहाग की निशानी दिखेगी। तो अगर आप भी 500 से 1000 रुपए में ट्रेंडी फ्लोरल बिछिया खरीदना चाहते हैं, तो इन डिजाइंस को चुन सकती हैं।
अगर आपके पैरों की उंगलियां लंबी है, तो इसमें राउंड शेप की बड़ी सी फ्लोरल डिजाइन की बिछिया बेहद ही खूबसूरत लगेगी। इसे ऑक्सिडाइज सिल्वर में बनाया गया है। इसमें आप बीच में ग्रीन स्टोन वाली डिजाइन भी चुन सकती है। ये आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आपको 500 से ₹700 में मिल जाएगी।
पैरों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए आप बीच में छोटे से ग्रीन स्टोन वाली बिछिया भी चुन सकती है। जिसके आजू-बाजू पेटल्स डिजाइन में क्रिस्टल अमेरिकन डायमंड लगे हुए हैं। इस तरह की जड़ाऊ बिछिया तीज त्योहार के मौके पर बहुत खूबसूरत लगेगी।
अगर आप एडजेस्टेबल बिछिया पहनने की शौकीन हैं, तो इस तरह की फ्लोरल डिजाइन की बिछिया चुन सकती हैं। जिसमें छोटे-छोटे दो फ्लावर बने हुए हैं और सामने से इसे आप एडजस्ट भी कर सकती हैं।
ये भी पढे़ं- 500 रुपये से कम में खरीदें सिल्वर नोज पिन, डेली वियर से देने-लेने तक हर ओकेजन के लिए बेस्ट
लाल या हरे रंग की मीनाकारी वर्क की हुई बिछिया आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएगी। आप रेड स्टोन, ग्रीन स्टोन या फिर कुंदन स्टोन से जड़ी हुई मीनाकारी बिछिया पहन सकती हैं।