
शादी की हर रस्म में परंपरा की एक खास छाप होती है और बिछिया (Toe Ring) उन्हीं में से एक अहम गहना है। शादी के बाद पहली बार पैरों में बिछिया पहनना सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि स्त्री के सुहाग का प्रतीक माना जाता है। पहले इसे सिर्फ साधारण सिल्वर में देखा जाता था, लेकिन अब नई दुल्हनों के लिए गोल्ड प्लेटेड, स्टोन वर्क और मॉडर्न डिजाइन वाले बिछिया मार्केट में खूब ट्रेंड में हैं। खास बात ये है कि ₹500 या उससे भी कम बजट में आजकल ऐसी बिछिया मिल रही हैं जो दिखने में महंगी लगती हैं लेकिन होती हैं बेहद किफायती। अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं या शादी के बाद स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो यहां पेश हैं कुछ शानदार सिल्वर बिछिया डिजाइन आइडिया।
क्लासिक लुक में रॉयल फील अगर आप चाहती हैं कि पारंपरिक लुक में थोड़ा सा शाही एहसास भी हो तो गोल्ड प्लेटेड बिछिया आपके लिए बेस्ट हैं। यह चांदी की बनी होती है लेकिन उस पर हल्की गोल्ड फिनिश दी जाती है जो इसे पारंपरिक और रिच लुक देती है। शादी या फर्स्ट करवाचौथ जैसे मौकों के लिए ये एकदम परफेक्ट हैं। ये डिजाइन ऑनलाइन और लोकल मार्केट दोनों में ₹400 से ₹500 के बीच आसानी से मिल जाती हैं।
मिनिमल लुक में मैक्स ग्लैमर जिन दुल्हनों को सिंपल और एलिगेंट लुक पसंद है, उनके लिए स्टोन वाली सिल्वर बिछिया एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें छोटे-छोटे सफेद या मल्टीकलर स्टोन्स लगे होते हैं जो हल्की रोशनी में भी खूब चमकते हैं। इन्हें आप डेली वियर में भी आराम से पहन सकती हैं क्योंकि यह कम भारी होती हैं और स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचातीं।
ट्रेंडी और एडजस्टेबल फैशन को ध्यान में रखते हुए आजकल ओपन रिंग स्टाइल बिछिया भी खूब चलन में है। यह खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बेहतर है जिन्हें फिटिंग की दिक्कत आती है या जो कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं। ओपन स्टाइल बिछिया की खूबी ये होती है कि इसे हर पैर के साइज के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है। ये गोल्डन और सिल्वर दोनों फिनिश में मिल जाती हैं।
पारंपरिकता का नया ट्विस्ट अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो पायल के साथ जुड़ी हुई बिछिया भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसमें पतली चेन के जरिए बिछिया को पायल से जोड़ा जाता है। यह लुक राजस्थान और गुजरात की ब्राइड्स से प्रेरित है और अब ट्रेंड में भी खूब है। खास मौकों पर ये आपको सबसे अलग दिखाएगी।
मॉडर्न ब्राइड्स का पसंदीदा आजकल कुछ ब्राइड्स एक ही पैर में दो बिछिया पहनना पसंद करती हैं एक सिंपल और एक थोड़ा हैवी वर्क वाला। इसे डबल रिंग स्टाइल कहा जाता है और यह सिंपल सा होते हुए भी काफी स्टाइलिश दिखता है। गोल्ड प्लेटेड वर्जन में ये भी ₹500 से कम में अवेलेबल है।