सही साइज और फिनिशिंग है बेहद जरूरी
गलत साइज की पायल या तो पैर में चुभती है या बार-बार फिसलती रहती है। खरीदने से पहले अपनी एंकल का सही माप लें। साथ ही, पायल की फिनिशिंग स्मूद होनी चाहिए, ताकि स्किन पर रैश या कट का रिस्क न हो। मैट या एंटी-टार्निश कोटिंग वाली एंकलेट लंबे समय तक नई जैसी लगती है।