मिलेगी सौ टका मजबूती, स्लीक सिल्वर एंकलेट खरीदने से पहले सिर्फ 4 बातों का रखें ध्यान

Published : Jan 08, 2026, 01:29 PM IST

Silver Anklets Buying Tips: स्लीक सिल्वर एंकलेट खरीदते समय सिर्फ लुक नहीं, मजबूती भी जरूरी है। 925 हॉलमार्क, मजबूत चेन, सेफ लॉक और सही साइज पर ध्यान दें। इन टिप्स से आपकी पायल लंबे समय तक टिकेगी और स्टाइल में भी परफेक्ट लगेगी।

PREV
15

आजकल स्लीक सिल्वर एंकलेट्स (Silver Anklets/Payal) का ट्रेंड महिलाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है। पतली, मिनिमल और एलिगेंट दिखने वाली ये पायल हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। लेकिन दिखने में नाज़ुक होने के कारण इन्हें खरीदते वक्त थोड़ी समझदारी भी जरूरी है। अगर सही क्वालिटी और डिजाइन न लिया जाए, तो पायल जल्दी टूट सकती है या पहनने में चुभ सकती है। इसलिए खरीदारी से पहले इन जरूरी बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी पायल दिखने में भी खूबसूरत रहे और मजबूती में भी सौ टका खरी उतरे।

25

सिल्वर की शुद्धता जरूर जांचें

स्लीक सिल्वर एंकलेट खरीदते समय सबसे पहले इसकी प्योरिटी चेक करें। हमेशा 92.5 स्टर्लिंग सिल्वर वाली पायल ही लें। इस पर आमतौर पर 925 हॉलमार्क होता है। कम प्योर सिल्वर में मजबूती कम होती है और समय के साथ रंग भी काला पड़ जाता है। हॉलमार्क वाली पायल न सिर्फ ज्यादा टिकाऊ होती है, बल्कि स्किन-फ्रेंडली भी होती है।

35

डिजाइन से ज्यादा स्ट्रेंथ पर करें फोकस

पतली पायल खरीदते समय सिर्फ लुक देखकर न खरीदें। यह देखें कि चेन कितनी मजबूत है और उसके लिंक कितने अच्छे से जुड़े हुए हैं। बहुत ज्यादा फाइन चेन रोज पहनने में जल्दी टूट सकती है। अगर आप डेली वियर के लिए ले पतले एंकलेट ले रही हैं, तो हल्की सी मोटाई वाली स्लीक एंकलेट लें ताकी मजबूती बनी रहे।

45

लॉक और हुक की क्वालिटी न करें इग्नोर

अक्सर लोग पायल का लॉक चेक करना भूल जाते हैं, जबकि यही सबसे कमजोर हिस्सा होता है। लॉक ढीला या हल्का हुआ तो पायल चलते-फिरते खुल सकती है। हमेशा स्टर्डी क्लैस्प या सेफ्टी लॉक वाली एंकलेट चुनें, ताकि पहनते समय अच्छे से लॉक हो और बार-बार टूटने का डर न हो।

55

सही साइज और फिनिशिंग है बेहद जरूरी

गलत साइज की पायल या तो पैर में चुभती है या बार-बार फिसलती रहती है। खरीदने से पहले अपनी एंकल का सही माप लें। साथ ही, पायल की फिनिशिंग स्मूद होनी चाहिए, ताकि स्किन पर रैश या कट का रिस्क न हो। मैट या एंटी-टार्निश कोटिंग वाली एंकलेट लंबे समय तक नई जैसी लगती है।

Read more Photos on

Recommended Stories