Hoop Earrings Strong Design: कान से नहीं गिरेंगे इयररिंग, चुनें 6 मजबूत गोल्ड बाली

Published : Aug 04, 2025, 02:48 PM IST
Gold Hoop Earrings photo with price

सार

Secure locking Gold Hoop Earrings: गोल्ड बाली सिर्फ जेवर नहीं, एक भरोसे का एक्सेसरी है। ये आपके लुक को क्लास भी देती है और परफॉर्मेंस भी। इसलिए अगली बार जब आप 3 ग्राम के अंदर चंकी इयररिंग डिजाइन चुनें। क्योंकि फैशन के साथ सेफ्टी भी उतनी ही जरूरी है।

गोल्ड इयररिंग्स पहनना हर महिला को पसंद होता है। लेकिन जब बात चंकी या थोड़े हैवी डिजाइन की आती है तो सबसे बड़ा डर यही होता है कहीं कान से गिर न जाएं। कई बार डिजाइन सुंदर होते हैं लेकिन उनके लॉक या क्लैस्प इतने मजबूत नहीं होते कि लंबे समय तक टिक सकें। खासकर जिनके कान थोड़े सेंसिटिव हैं या जिन्हें रोजाना पहनने के लिए भी कुछ स्टाइलिश लेकिन सेफ पहनना है, उनके लिए जरूरी है कि वो मजबूत लॉकिंग और सही वजन के साथ बाली डिजाइंस चुनें। हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 6 गोल्ड बाली डिजाइंस, जो दिखने में तो रॉयल हैं ही, लेकिन साथ ही एकदम फिट रहते हैं। लाइटवेट और चंकी लुक के साथ आप ऐसी गोल्ड बालियां डेली वियर या पार्टी लुक दोनों के लिए चुन सकती हैं।

हगिंग गोल्ड हूप्स (Hinged Bali Hoops) 

इनमें हिंग क्लैस्प लगा होता है जो चुटकियों में लॉक हो जाता है। ये गोल शेप में होते हुए भी कान के बिल्कुल पास बैठते हैं, जिससे गिरने का डर नहीं रहता। ऑफिस वियर, साड़ी या फॉर्मल लुक के लिए ये एकदम परफेक्ट हैं। आप 2.8g से 3.5g में इसे बनवा सकती हैं। 

और पढ़ें - सेंसटिव कान के लिए मिनी स्टड इयररिंग, कम गोल्ड में ज्यादा स्टाइल

स्नैप लॉक गोल्ड बाली (Snap Closure Chunky Bali) 

इन बालीज में स्नैप क्लैस्प होता है जो क्लिक करने पर खुद लॉक हो जाता है। ये चंकी लुक के साथ काफी एलिगेंट दिखती हैं और पार्टी वियर आउटफिट्स पर खूब जचती हैं। फंक्शन या फेस्टिव वियर के लिए आप इसे चुन सकती हैं। 

सॉफ्ट कर्व्ड डबल रिंग बाली

इसमें डिजाइन में दो राउंड रिंग्स जुड़े होते हैं जिससे बाली चंकी और यूनिक दिखती है लेकिन वज़न बैलेंस रहता है। इनका लॉकिंग सिस्टम पुश एंड होल्ड टाइप का होता है जो फिक्स रहता है। 18KT में आप हल्के वजन के साथ इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये फैशनेबल लेकिन क्लासिक होते हैं।

और पढ़ें - Budget में प्रीमियम स्टाइल! 3 ग्राम गोल्ड में लॉन्ग लेंथ लटकन ईयररिंग

क्रिएटिव टविस्टेड हूप्स इयररिंग्स

अगर आप कुछ हटके लेकिन सेफ पहनना चाहती हैं, तो ट्विस्टेड या स्क्रू शेप हूप्स एक अच्छा ऑप्शन हैं। इनका लॉक भी घुमाकर बंद होता है, जिससे ये खुद से नहीं खुलते हैं। 3 ग्राम के अंदर एक से एक डिजाइंस मिल जाएंगे। मॉडर्न ड्रेसेज, स्ट्रेट हेयर या बन हेयरस्टाइल आप इनको कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन कटवर्क डोम बालीज

इन बालीजा की डिजाइन थोड़ी बड़ी होती है लेकिन इनका फ्रंट लाइटवेट कटवर्क से बना होता है। इनका स्क्रू बैक या क्लिप लॉक सिस्टम बाली को बिल्कुल जड़ा हुआ फील देता है। शादी या क्लासिक पार्टीज के लिए अक्सर लेडीज इन्हें चुनती हैं। ये पहनने में भी बहुत कमाल के लगते हैं।

क्लोज-फिट चेन अटैच्ड बाली

अगर आप बाली के साथ एक्स्ट्रा सेफ्टी चाहती हैं, तो चेन अटैच्ड बाली डिजाइन चुन सकती हैं जिसे कान के पीछे क्लिप किया जा सकता है। ये डिजाइन दिखने में स्टेटमेंट है और सिक्योरिटी के लिहाज से भी बेस्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट