
गोल्ड इयररिंग्स के बिना शायद ही महिलाओं का फैशन पूरा होता है। झुमकी से लेकर स्टड और हूप की भारी रेंज ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मिल जाएंगी लेकिन यदि आप कुछ लाइटवेट और स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो सुई धागा (Sui Dhaga Earrings) से बढ़िया ऑप्शन नहीं है। ये 2-3 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। जो कई सालों तक मजबूती देने के साथ फैशन में भी फिट बैठेंगे। तो चलिए देखते हैं इयररिंग्स के फैंसी और लेटेस्ट डिजाइन।
10 ग्राम तक लेयर्ड पैटर्न पर ऐसी गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स बनवा सकते हैं। जो लॉन्ग और झुमका दोनों का काम करेंगे। यदि आप कुछ हैवी बनवाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ऐसी डिजाइन सुनार की दुकान पर भी मिल जाएगी और इसे कस्टमाइज भी कराया जा सकता है।
ऑफिस जाती हैं या फिर मिनिमल ज्वेलरी पसंद करती हैं तो सिंपल चेन पर ऐसे सुई धागा खरीदें। ये 2-3 ग्राम में आराम से बनकर तैयार हो जाएंगे। इसे मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स भी कैरी कर सकती हैं। आजकल ऐसे गोल्ड इयररिंग्स वेस्टर्न और ट्रेडिशनल हर आउटफिट के साथ जंचते हैं।
जालीदार चेन, नग पर ये सोने के सुई धागा बहुत कमाल लग रहे हैं। यदि आप मॉर्डन ज्वेलरी पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। गोल्ड के अलावा ऐसे डिजाइन्स आर्टिफिशियल और ड्यूप पर भी मिल जाएंगे।
गोल्ड इयररिंग्स मजबूत अच्छे लगते हैं जो सालों-साल तक ठोस रहें। आप भी सुई धागा में मोटे पाइप पर ऐसी डिजाइन खरीदें। ये 10-15 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। ये डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन में पहनें जा सकते हैं।
गिफ्टिंग के लिए या फिर खुद को तोहफा देने चाहती हैं तो 2 ग्राम में इस तरह की सुई धागा बन जाएंगे। यहां पर पतले सी चेन में लीफ शेप लॉकेट एड है जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। आप मिनिमल और मॉर्डन लुक पसंद करते हैं तो इसे चुनें।