
Ghungroo design anklet: नई बहू के लिए पायल खरीदने जा रही हैं तो सिंपल पायल खरीदने की गलती न करें। आप सिंपल के बजाय घुंगरू वाली पायल खरीद सकती हैं। घुंगरू पायल में आपको हल्की और भारी दोनों ही डिजाइन मिल जाएंगी।
नई बहू को हैवी पायल डिजाइन खरीद कर दें जिसमें घुंघरू का खूबसूरत काम दिख रहा है। आपको ऐसी पायल में पतली पट्टी भी मिल जाएगी। आपको घुंघरू पायल में मीनाकारी वर्क भी मिल जाएगा जो नई बहू के पैरों में बेहद खूबसूरत दिखता है। ऐसी पायल किसी खास चीज त्योहार पर पहन कर भी बहू के पैर चमक जाएंगे।
आलता लगे हुए पैरों में लंबी लड़ी पायल में घुंघरू भी अटैच हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आप नई बहू के लिए ऐसी पायल भी खरीद सकती हैं। चेन डिजाइन की पायल हैवी नहीं होती है लेकिन फिर भी पैर भरे-भरे दिखते हैं। चांदी की पायल के लेटेस्ट डिजाइन आपको आसानी से ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।
बड़े घुंगरू डिजाइन के पायल भी आप नई बहू के लिए खरीद सकती हैं। ऐसी पायल में पतली पट्टी के साथ बड़े घुंगरू का इस्तेमाल किया गया है। चाहे तो कुंदन पायल में भी आप घुंगरू के डिजाइन चुन सकती हैं। लाल, पीले या गुलाबी रंग के मीनाकारी वर्क वाले पायल आपके पैरों में चार चांद लगा देंगे। अगर आप महंगी पायल नहीं खरीदना चाहते हैं तो चांदी के बजाय आर्टिफिशियल पायल डिजाइन खरीदें।
आर्टिफिशियल पायल में पानी डालने से बचना चाहिए वरना चांदी जैसी चमक कम होने लगती है और पायल काली दिखती है। आप मार्केट या फिर सुनार के पास से चांदी या आर्टिफिशियल घुंगरू पायल के लेटेस्ट डिजाइन खरीदें और नई बहूरानी को गिफ्ट कर दें।